6 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा MG Astor का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, ग्राहकों को मिलेंगी ये…

mg-astor-black-storm-edition

MG Astor: 2023 के त्योहारी सीजन की शुरुआत करने की तैयारी एमजी मोटर इंडिया कर रही है, 6 सितंबर को कंपनी अपनी एस्टोर एसयूवी का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च करने जा रही है. टॉप-टियर सेवी ट्रिम पर आधारित अंदर इस एडिशन में अंदर और बाहर दोनों तरफ ही एक स्पोर्टी ब्लैक अपडेट मिलेगा. आकर्षक स्टाररी ब्लैक कलर स्कीम में इस स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया जाएगा।

क्रोम एक्सेंट के स्थान पर नए एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में एक शाइनिंग ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो इसे स्पोर्टीनेस टच देगा, इसके बाद ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ ही लाल ब्रेक कैलीपर्स भी इसमें काफी स्पॉर्टी फील देते हैं. वहीं इसके हेडलैंप और फॉग हाउसिंग, विंडो ट्रिम, रूफ रेल्स और टेललैंप क्लस्टर्स पर ब्लैक एलिमेंट्स मिलने की भी उम्मीद है. साथ ही आगे और पीछे के बंपर और विंग मिरर पर आपको लाल एक्सेंट देखने को मिल सकता है. वहीं इसके फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग भी मिल जाती है।

कंपनी ने इसमें एक स्मूथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम को लाल सीट, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर रेड एक्सेंट भी शामिल किया है, जो इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग करता है. इसका कारण है कि यह टॉप-ऑफ़-द-लाइन सेवी ट्रिम पर बेस्ड है और इसलिए इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS के साथ ही 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, छह एयरबैग, एबीएस, हिल स्टार्ट, ईबीडी, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Okinawa crusier की एंट्री पर हुआ धमाल, इससे तगड़ा आज तक कोई नहीं आया मार्केट में

ग्राहकों को रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में मिलता है, जो कि 110bhp पॉवर और 144 Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें एक 1.3 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल जाता है, जो कि 140bhp पॉवर और 220 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का भी ऑप्शन मिलता है।

बता दें कि फिलहाल एमजी एस्टोर सेवी वेरिएंट 17 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच बाज़ार में उपलब्ध है. हालांकि, इस स्पेशल एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा होने की भी संभावना है. वहीं इस कार का मुकाबला बाज़ार में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 300 किया सेल्टोस समेत कई अन्य कारों से देखने को मिलता है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।