Vida V1 को लेकर भारत आने से पहले Hero ने किया बड़ा धमाका! 3,873 रुपये बन…

Hero Vida V1

भारतीय बाइक मार्केट में खुद को स्थापित करने के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपना दबदबा कायम करने आ चुके Hero मोटर्स ने कुछ बेहतरीन गाड़ियों को लॉन्च किया है, जो जाहिर तौर पर सभी को पसंद आने वाले हैं। आज हम आपको हीरो के Vida V1 में मिलने वाली खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ में ये भी जानेंगे की किस कीमत में ये ev उपलब्ध है। आइए बिना किसी देर के नजर डालतें हैं Vida V1 की खूबियों पर,

Vida V1 में आपको 3.9 kW का बैटरी पावर मिलने वाला है, इस स्कूटर में 25 NM का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। हीरो के मुताबिक इस स्कूटर के आने से कुछ बड़ी कंपनियों को टक्कर मिलने वाली है, इससे एक बात तो साफ है की आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में कमी आएगी साथ में चार्जिंग से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होंगी। अभी कंपनी की ओर से देश के अलग-अलग शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है,

Vida V1 में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी, फ़ास्ट चार्जिंग, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का भी विकल्प मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक Vida V1 को फूल चार्ज करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 165 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है। PMSM मोटर पर बनी धाकड़ Vida V1 के अगले टायर में डिक्स और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलने वाला है, इससे आपकी सेफ्टी भी कई गुना बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें:Maruti Eeco के 10,00,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी! आखिर क्यों न हो, तगड़े..!

इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसमें मिलने वाला बैटरी पैक जिसके लिए Vida V1 में 3.9 kW की बैटरी दी गयी है, जो स्कूटर को ताकतवर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

हीरो Vida V1 को 1.28 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है जो इसक टॉप मॉडल के साथ 1.39 लाख तक जाता है, और अगर आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये करीब 3,873 रुपये बन सकती है, हालाँकि कंपनी के पास इससे कम के भी ऑफर्स मौजूद हैं। ये आपको निराश नहीं होने देंगे, इससे जुड़ी और भी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आज ही अपने नजदीकी शोरूम में जा सकते हैं या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।