Thar ev: इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार का प्रोडक्शन बहुत जल्द शुरु हो रहा, जानें कंपनी क्या कहा

thar-ev

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एक कार्यक्रम में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नई थार.ई (Thar ev) और स्कॉर्पियो-एन ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट को पेश किया है. थार ईवी कॉन्सेप्ट एक प्रारंभिक प्रोटोटाइप है। वहीं इसको लेकर सवाल पूछे गए थे कि क्या प्रोडक्शन में यह आएगी या फिर केवल यह कंपनी की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए महज़ एक प्रोटोटाइप है. हालांकि, अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि महिंद्रा थार.ई का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

दरअसल आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं है, हम सभी ने जिस समय से प्रोटोटाइप देखा, हम इसे वास्तविक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट का एक वीडियो भी साझा किया. हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल थार इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट के बारे में फ़िलहाल कंपनी ने कोई अन्य डिटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2025-26 में लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी की आगामी 5-डोर थार लाइफस्टाइल एसयूवी की भी प्रिव्यू झलक महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट दिखाता है, जिसे अगले साल यानी 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. खास आईएनजीएलओ-पी1 प्लेटफॉर्म पर यह नई कांसेप्ट एसयूवी बनाई गई है, जिसे हल्के और बड़ी क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ ज्यादा से ज्यादा रेंज के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़े: भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगी Aston Martin DB12, इनसे होगा मुक़ाबला

अब अगर फीचर्स की बात करें तो इस कांसेप्ट में ग्राहकों को एक रेट्रो-स्टाइल लुक, एक स्क्वायर ग्रिल, एक नए डिजाइन वाला फ्रंट बम्पर और एक कॉम्पैक्ट विंडशील्ड के साथ स्क्वायर फ्रंट मिल जाता है. साथ ही इसमें दो स्क्वायर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एक प्लेन रूफ, बड़े व्हील्स और ऑफ-रोड टायर, एलईडी टेल-लाइट और टेलगेट जैसे फीचर्स शामिल किए गए है और स्पेयर व्हील को भी इंटीग्रेट किया गया है।

जानकारी के अनुसार अधिक लंबे व्हीलबेस पर महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट को बनाया गया है, जो 2776 मिमी से 2976 मिमी के बीच तक है. वहीं इसे कम ओवरहैंग के साथ मजबूती से जोड़ा गया है. इसके साथ ही इस SUV में सेगमेंट का सबसे बड़ा 300 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. साथ ही 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट के बारे में ऐसा दावा किया गया है कि यह एक दमदार ऑफ-रोड क्षमता, सेगमेंट में सबसे ज्यादा एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल, रैंप-ओवर एंगल और वॉटर वेडिंग क्षमता के पेश की जाएगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।