Komaki Ranger की रेंज देखते ही Royal Enfield के शोरूम से मची भगदड़

komaki-ranger

देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Komaki मोटर्स अब ebike सेगमेंट में भी दस्तक दे चुकी है और जल्द ही कुछ नई बाइक्स भी लॉन्च कर सकती है। आज हम आपको Komaki के Komaki Ranger से रूबरू करवाने जा रहे हैं और जानेंगे इसके स्पेसिफिकेशन। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Ranger को चुन सकते हैं। हालांकि मार्केट में Revolt जैसी एक बड़ी कंपनी पहले से मौजूद है और बेहतर कारोबार कर रही है। चलिए जानते हैं Komaki Ranger के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को।

4000W के BLDC मोटर के साथ आने वाली इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200km तक ड्राइव किया जा सकता है। यानी की इसमें 200 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता है। चार्जिंग टाइम को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक इसे 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स के मामले में भी Komaki Ranger काफी एडवांस है।

ब्लूथूत कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, कॉल/SMS अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल ओडोमीटर, स्प्लिट सीट, डिजिटल ट्रिपमीटर, पैसेंजर बैकरेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, Dual Sound pipes, फ्रंट बॉडी गार्ड, Turbo Mode, Rear Protection Guard, गियर मोड और रियर व्यू मिरर जैसी खूबियां परफॉरमेंस में वृद्धि करने वाली हैं। बाइक के फ्रंट में Telescopic Front Fork और रियर में Telescopic सस्पेंशन दिया गया है, ये सफर के दौरान काफी मददगार शाबित होने वाला है।

सेफ्टी के लिए Komaki Ranger में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और EBS की सुविधा दी जा रही है। डीस्क ब्रेक बाइक कंट्रोल करने में काफी मदद करने वाला है। ebike में एक डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल भी मिलता है, इसमें सभी एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। LED हेडलाइट, LED टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, 72 V / 50 Ah की Lithium Ion बैटरी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

भारत में Komaki Ranger की शुरुआती कीमत 1.86 लाख रुपये है, इसमें RTO चार्ज नहीं लगने वाला है। इंस्युरेन्स चार्ज के साथ इसकी कीमत 1,92,027 रुपये तक जा सकती है। बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी शोरूम से मिल जाएगी, आप डीलर से ऑफर्स की डिमांड भी कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।