Ola का सफाया करने आ चुका है Hero Electric AE-8, मात्र इतनी होगी एक्स-शोरूम कीमत

hero-electric-ae-8

Hero Electric AE-8: हीरो मोटर कंपनी भारत के मिडिल क्लास लोगों को देखते हुए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को AE-8 नाम से लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर का मॉडल काफी हद तक बजाज मोटर कंपनी की चेतक स्कूटर से मिलता जुलता है। फिलहाल, इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली तमाम महत्वपूर्ण चीजों के बारे में अभी तक कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के माध्यम से पता लगाया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारी नई चीजे देखने को मिल सकती है। जो कि पहले हीरो मोटर कंपनी के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं देखने को मिली है। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकते हैं।

Hero Electric AE-8 में आने वाली बैटरी और रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हीरो मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। वहीं, चार्जिंग की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5.40 घंटे का वक्त लग सकता है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन शामिल किया जा सकता है। वहीं, अगर इस स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो माना जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह स्कूटर लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दूरी इसके रीडिंग मोड पर भी निर्भर कर सकती है।

ये भी पढ़े: Yezdi Adventure को लॉन्च कर दिया गया है, इसके तगड़े फीचर्स आपके भी होस उड़ाने वाले हैं

Hero Electric AE-8 आने वाली फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें कि मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, DRLs, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर जैसी तमाम फीचर्स देखने को मिल सकती है

Hero Electric AE-8 की कीमत

फिलहाल, कुछ खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि हीरो मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70,000 रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।