विदेशी कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय मार्केट में एक के बाद एक नए प्रयोग कर रही है, कंपनी की रेंज में शामिल गाड़ियों को अब अपडेट किया जा रहा है। जैसा की आप जानते ही होंगे की कुछ समय पहले ही सिट्रोएन ने अपनी citroen c3 के इलेक्ट्रिक मॉडल (citroen ec3) को लॉन्च किया और इसे लेकर कस्टमर्स का रिस्पांस भी संतोशजनक रहा है। पिछले महीने भारत में citroen ec3 के 576 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जोकि कई अन्य कंपनियों के आंकड़े से बेहतर है।
सेल के मामले में इस कार ने जिन्हें पछाड़ा है उनमें BYD Atto 3, Hyundai Kona ev और Kia ev6 का नाम शामिल है। आगे बढ़ते हुए कंपनी ने यूरोप में एक नए इलेक्ट्रिक कार डिज़ाइन को टीस किया है, ये कार देखने में कंपनी की बाकी सभी कारों से अलग है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये यूरोप में लॉन्च होने वाली citroen ec3 है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इलेक्ट्रिक बेस ओर आने वाली इस कार में मिलने वाले फीचर्स भारतीय मॉडल से अलग हो सकते हैं, शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 40 से 50kwh की बैटरी दी जा सकती है, जोकि एक बार चार्ज होने पर 300km तक की दूरी तय करने में मदद करने वाली है। इसके अलावा जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक citroen ec3 (यूरोपियन मॉडल) में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें: कतई जहरीले फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है Bajaj Discover 125, खूबियां करेंगी धमाल
citroen ec3 के भारतीय मॉडल में 29kwh का बैटरी पैक दिया जाता है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 320km की रेंज देने की क्षमता है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), EBD और Speed Alert दिया जाता है।
कार के इंटीरियर में एलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock) और डीजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) जैसी तमाम खूबियां दी जा रही हैं। ec3 की कीमत देखें तो इसे 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं, ये कीमत टॉप मॉडल खरीदने पर 12.43 लाख रुपये तक जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी