आजकल के बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। जो इको फ्रेंडली होने के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होते है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के बढ़ते हुए ग्राहकों को देख टू व्हीलर कम्पनिया अपने कई सारे नए मॉडल्स लांच कर रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान बना रहे है। तो हम आपको आज बताने वाले है नई इवोक अर्बन क्लासिक (Evoke Urban Classic) इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में खास डिटेल्स।
सबसे पहले बात करते है इस इलेक्ट्रिक बाइक के डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 2030 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 760 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm और व्हीलबेस 1360 mm है। राइडर के कम्फर्ट के लिए इसमें डायमंड स्टिच्ड लेदर की स्प्लिट सीट दी गयी है। बाइक रूज़ रेड, ओशनिक ब्लू और गैलेक्सी ग्रे जैसे शानदार कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Evoke Urban Classic मोटर :
19,000 वाट का मोटर पावर है। जिसमे 25 kW का पावर और 1209 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 10.04 kWh की लिथियम आयन बैटरी है। इसके साथ 6.6 kW का चार्जर मिलता है। यह बैटरी 90 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 km की रेंज देता है। बाइक की टॉप स्पीड 140 km/h है और यह मात्र 5.9 सेकंड में 0-100 km की स्पीड पकड़ सकता है। इसके फ्रंट में 300mm ड्यूल 4 पिस्टन कैलिपर्स और रियर में 220mm सिंगल 2 पिस्टन कैलिपर डिस्क ब्रेक मिलते है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील है।
ये भी पढ़ें: orxa mantis को देखते ही KTM ने पैक किया अपना सामान, अभी जानें सच्चाई
Evoke Urban Classic फीचर्स :
बाइक प्रो, सिटी और इको (Pro, City and Eco) जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिससे सफर और भी मजेदार बनता है। इसके अलावा, बाइक में राइडर के सुविधाओं के लिए 5.0″ TFT 65k हाई रेजोल्युशन स्क्रीन, डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल ओडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट, स्पीडोमीटर, पास स्विच, डिजिटल घड़ी आदि दिए गए है साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई दिए गए है। इन सब सुविधाओं के साथ अब बात करे इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की तो यह 6 लाख रूपए के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी