भारत में दोबारा शुरू हुई Kia EV6 की बुकिंग, 5.2 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार लेकर…

kia-ev6

इलेक्ट्रिक कार बजार में अपनी खास पहचान कायम करने में कामयाब रही Kia EV6 एक बार फिर वापसी कर चुकी है और लोग जमकर इसे बुक भी कर रहे हैं। पिछले साल 2 मई को लॉन्च हुई इस कार की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए बुकिंग को दोबारा शुरू कर दिया गया है। पहली बार जब Kia EV6 को लॉन्च किया गया था, उस वक़्त कंपनी को ऐसा लगा की भारत में इसके 100 यूनिट्स की बिक्री करना ही मुश्किल होगा, क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत ही करीब 64.46 लाख रुपये है। परंतु हैरानी उस वक़्त हुई जब कुछ ही दिनों में 250 यूनिट्स से अधिक का आर्डर मिला, ऐसे में कंपनी ने अपनी क्षमता को ध्यान में रखते हुए बुकिंग बंद कर दी थी। अगर आप भी एक दमदार इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो ये Kia EV6 की टेस्टिंग कर सकते हैं।

64.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार टॉप मॉडल के साथ 69.70 लाख रुपये तक जाती है। इसे दो अलग-अलग वैरिएंट्स GT Line (RWD) और GT Line (AWD) में लॉन्च किया गया है, इन दोनों में परफॉरमेंस लगभग एक समान है, लेकिन रेंज में अंतर नजर आता है। कार के दोनों ही मॉडल्स में तीन ड्राइविंग मोड्स (Eco, Normal और Sport) मिलते हैं, इनकी मदद से काफी हदतक परफॉरमेंस को कंट्रोल किया जा सकता है।

Kia EV6 GT Line (RWD) में 77.4kWh की बैटरी दी गई है, इसमें लगा मोटर 223bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। कार का ये वैरिएंट 7.3 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार हासिल कर लेता है, ये जाहिर तौर पर आपके सफर को रोमांचक बनाने वाला है। Kia EV6 GT Line (AWD) में 320.5bhp की पावर और 605Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है, ये मॉडल महज 5.2 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है।

Kia EV6 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम अपहोल्स्टरी, ट्व स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पावर ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग और ऑटो होल्ड फंक्शन मिलता है।

kia-ev6

ये भी पढ़ें: 32.73 km/kg का माइलेज देती है Maruti S-Presso CNG, 6.11 लाख रुपये से एक पैसा…

वहीं बाहरी हिस्से को देखें तो यहां साइड प्रोफाइल को कूपे जैसी रूफलाइन, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया गया है। EV6 में रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स के साथ एक एलईडी लाइट बार बूट लिड मिल जाती है, ये खूबियां कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बना देती हैं।

Kia EV6 के आने से भारत में BMW i4 electric को चुनौती मिल सकती है, ये कार भी इसी रेंज में उपलब्ध है और फीचर्स में भी काफी समानता नजर आती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।