शोरूम आने वाली है 150km रेंज वाली Bajaj Chetak 2.O, ये 1400 rpm पर 16.2 Nm का टॉर्क…

bajaj-chetak-ev

अपने आकर्षक लुक की वजह से सभी को पसंद आ रहे Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड मॉडल को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था और अब ये बात सुनने में आ रही है की कंपनी एक नए वैरिएंट पर काम कर रही है, इस नए वैरिएंट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रमुख तौर पर इसमें बैटरी पैक, रेंज और स्मार्ट फीचर्स को बदला जा सकता है।

कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की वो बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए Bajaj Chetak के एक नए वैरिएंट पर काम करने जा रहे हैं, इस मॉडल की सबसे खास बात होगी रेंज। जिस कीमत में ये स्कूटर आता है, उस कीमत में बाकी सभी स्कूटर 120 से 150km की रेंज देने की क्षमता रखते हैं। जबकि Bajaj Chetak की टॉप रेंज 90km है, हालांकि ARAI से 108KM रेंज का सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

Bajaj Chetak के नए मॉडल में 150KM तक की रेंज देने वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी, साथ ही डिजिटल कंसोल सिस्टम में कुछ और फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। नए फीचर्स में ब्लूथूत कनेक्टिविटी, SMS/कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल क्लॉक के साथ नेविगेशन सिटस्म और रियल टाइम लोकेशन की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Eeco की खूबसूरती देख पार्लर वाली पर भड़कीं दिल्ली की लड़कियां, इससे बेहतर…

Bajaj Chetak के मौजूदा मॉडल में 4200 W का BLDC मोटर दिया गया है, ये 1400 rpm पर 16.2 Nm का टॉर्क देता है। 5 घंटे में फुल चार्ज होने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ वारंटी भी दी जा रही है। सेफ्टी के लिए चेतक इलेक्ट्रिक में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इससे सफर के दौरान काफी सहूलियत होने वाली है। मौजूदा मॉडल 1.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, जोकि फीचर्स और रेंज के हिसाब से थोड़ा अधिक है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो नजदीकी बजाज शोरूम जाकर Bajaj Chetak की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी डीलर से मिल जाएगी। अगर आपके आस-पास बजाज का कोई भी शोरूम नहीं है, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।