ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा। जब भी कम बजट में खूबसूरत और अपडेटेड फीचर्स के कार की बात होती है, तो लोगों की पहली चॉइस मारुती की गाड़ियां बनती है। मारुती के कई सारे मॉडल्स मार्केट में धूम मचा रहे है। मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) का नाम तो सुना ही होगा, आज इस कार के सभी फीचर्स की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, जिसका लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1685 मिमी और व्हीलबेस 2500 मिमी लंबा है। कार 5 सीटर है जो छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट होगा। कार को स्प्लेंडिड सिल्वर, सिज़लिंग रेड, एक्सूबेरंट ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, मैग्मा ग्रे जैसे खूबसूरत कलर में चुने सकते हैं।
Maruti Brezza कीमत और इंजन :
बात करे कार के कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है। इसमें 1.5L एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट डुअल-वीवीटी इंजन मिलता है। जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। व्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील के पहिये दिए हुए हैं।
Maruti Brezza फीचर्स :
कार के अंदर इंटीरियर में खूबसूरत मोनो टोन कलर के साथ केबिन लैंप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लगेज एरिया में हुक के साथ ब्लैक IP ऑर्नामेंट मिलते है।
कार को प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, रूफ एंड स्पॉइलर, क्रोम एक्सेंचुएटेड फ्रंट ग्रिल, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, शार्क फिन एंटीना, व्हील आर्क क्लैडिंग, स्किड प्लेट (एफआर एवं आरआर), साइड अंडर बॉडी क्लैडिंग, साइड डोर क्लैडिंग से सजाया गया है जो इसको स्टाइलिश लुक देते है।
ये भी पढ़ें: ओ भाई साहब ये क्या, Hyundai i30 के आने से तो बड़ा धमाल होने जा रहा है?
साथ ही कार में कम्फर्ट फीचर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंडेड सेंस के साथ स्मार्टप्ले प्रो+, वायरलेस चार्जिंग डॉक, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम (ORVM), रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री, फ्रंट और रियर में पावर विंडो दिए गए है।
Maruti Brezza सेफ्टी फीचर्स :
कार में पैसेंजर के सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम), ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, सुजुकी TECT-बॉडी, सेंट्रल लॉकिंग,सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट,सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी थेफ़्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, डे/नाईट का रियर व्यू मिरर आदि दिए गए है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी