ये हैं भारत में बिकने वाली लग्जरी गाड़ियां, फीचर्स देंगे घर जैसा आराम, कीमत जान चौंक जाएंगे

car

luxury गाड़ियां: आजकल जीवन में भागदौड़ इतनी ज्यादा हो रखी है कि आदमी अपने घर से ज्यादा समय तो ट्रैवल करने में बिता देता है।ऐसे में हमें सबसे ज्यादा जो खलता है वो है घर का आराम। हम अपने घर पर लेटकर बैठकर या कुछ भी कर के आराम फरमा सकते हैं जबकि जगहों के लिए एक सभ्य समाज की तरह व्यवहार करना पड़ता है। ऐसे में समाज की नजर में तो सभ्य हो जाते हैं मगर समय से फल ही हमारा शरीर जवाब देने लगता है।

अब ऐसे में क्या किया जाए जिससे हम अपने शरीर को पूरा आराम दे पाएं।लेकिन अगर हम कहें कि हमारे पास कुछ ऐसी कारों का collection है जो कि किसी भी घर से कम नहीं है तो क्या आप मेरी बात को सच मान पाएंगे? तो आज देख लीजिए गाड़ियों की ऐसी रेंज जिसके अंदर आप घर जैसी सुख सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।

किन गाड़ियों में मिलता है सुकून वाला फीचर

अगर आप भी सुकून वाली गाड़ी काफी समय से खरीदना चाहते हैं तो टोयोटा वेलफायर बेहतरीन ऑप्शन है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 96.55 लाख रुपये तक की फिक्स की गई है। इसके बाद हम आपके लिए जो नाम पेश कर रहे हैं वो है टोयोटा फॉर्च्यूनर। ये एक ऐसी एसयूवी है, जो कि अपनी पावर और कंफर्ट के लिए ही सबसे ज्यादा जानी जाती है।

ये भी पढ़ें: अगर लाख रुपए भी हैं आपके पास, तो घर ला सकते हैं Maruti की नई SUV, जानिए डीटेल्स

फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख से लेकर 50.34 लाख तक सीमित की गई है। आपके लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख से लेकर 29.99 लाख तक रखी गई है।

ऑडी MG और BMW भी नहीं है किसी से कम

इंडियन व्हीकल मार्केट में लग्जरी कार बनाने वालीं कंपनियों ने भी कस्टमर के लिए लग्जरी और कंफर्ट से भरपूर 7 सीटर कारें मैदान में उतार दी हैं। इनमें ऑडी क्यू7 की बात करें तो इस की एक्स शोरूम प्राइस 84.70 लाख से लेकर 92.30 लाख तक है। वहीं, बीएमडब्ल्यू एक्स7 मॉडल के बारे में बताएं तो इस की एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से लेकर 1.25 करोड़ तक जाती है।

इसके बाद कस्टमर के लिए एक और बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध है जिसके बारे में हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इसको तो चाहकर भी नही छुपा सकते। तो आखिर में आपके पास compare करने के लिए एक सस्ती एसयूवी एमजी के ग्लॉस्टर नाम का भी मॉडल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 38.08 लाख से लेकर 43.08 लाख तक है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।