Hyundai Verna Vs Honda City: किस सेडान को पसंद कर रहे हैं भारत के लोग? ये रही पूरी जानकारी

hyundai-verna-vs-honda-city

Hyundai Verna Vs Honda City: सेडान कार के दीवानों के बीच अक्सर ही यह कंफ्यूजन होता है कि हुंडई वरना और होंडा सिटी में कौन सी कार सबसे बेस्ट है। अगर आपके मन में भी इन दोनों गाड़ियों में कौन सबसे बेस्ट है इस बात को लेकर कंफ्यूजन है तो आज इस खबर में हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर देंगे। दरअसल, आगे की खबर में हम आपको इन दोनों गाड़ियों के कंपैरिजन को दिखाएंगे, जिसमें इसके इंजन पावर से लेकर के फीचर्स और माइलेज से लेकर के कीमत सभी चीजें शामिल होंगी।

Hyundai Verna Vs Honda City किसकी इंजन है बेस्ट?

हुंडई वरना आपको दो पेट्रोल इंजन के साथ 1497 cc और 1482 cc की आती है। वहीं, हौंडा सिटी सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ 1498 cc की आती। साथ ही यह दोनों सेडान कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में मौजूद है। जहां हुंडई वरना आपको 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आती है। वहीं, हौंडा सिटी भी 7 स्पीड CVT गियर बॉक्स के साथ आती है।

Hyundai Verna Vs Honda City किसकी माइलेज है सबसे ज्यादा?

कंपनी के दावों की माने तो हुंडई वरना भारतीय सड़कों पर लगभग 20 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, हौंडा सिटी लगभग 18 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जहां हुंडई वरना में आपको लम सम 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है। वहीं, हौंडा सिटी में आपको लम सम 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Yezdi Roadster पहुंची शोरूम, 334 cc की air-cooled इंजन कर रहा कमाल

Hyundai Verna Vs Honda City किसमें फीचर्स है बेस्ट?

कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर हुंडई वरना में आपको बोस म्यूजिक सिस्टम, हीटेड एंड वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS और पावर ड्राइवर सीट दिए जाते हैं। वहीं, हौंडा सिटी में भी कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट और अमेजॉन अलेक्सा दिए जाते हैं। कुछ बेसिक फीचर्स के मद्देनजर इन दोनों सेडान कार में आपको ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, व्हील कवर, पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और एयर कंडीशनर जैसे चीजे दी जाती है।

Hyundai Verna Vs Honda City कीमत के मामले में कौन है आगे?

हुंडई वरना के टोटल 14 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। जबकि होंडा सिटी की टोटल 7 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। सब की कीमत अलग-अलग है। जहां हुंडई वरना की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.96 लाख रुपए है। वहीं, हौंडा सिटी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.57 लाख रुपए है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।