भूलकर भी न करें ये वाली गलती, Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara का हो चूका है सामना

hyundai-creta-vs-maruti-grand-vitara

भारतीय कार बाजार की नंबर एक suv कार कही जाने वाली Hyundai Creta हर दिन नए मुकाम हासिल कर रही है, लेकिन ऐसा भी नहीं है की मार्केट में उसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। अभी आपको Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, साथ में जानेंगे इनकी ऑन रोड कीमत। इस आर्टिकल की मदद से क्रेटा के SX Opt Knight IVT और ग्रैंड विटारा के Zeta Plus Hybrid CVT DT वैरिएंट की तुलना की जाएगी।

इंजन

Hyundai Creta में 1497 सीसी का 1.5 L MPi Petrol इंजन मिलता है, इसमें 6300 आरपीएम पर 113.18bhp की पावर और 4500 आरपीएम पर 143.8Nm का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। इसे 6-speed IVT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Maruti Grand Vitara में 1490 सीसी का 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है, ये 5500 आरपीएम पर 91.18bhp की पावर और 4400-4800 आरपीएम पर 122Nm का टॉर्क देता है। इसे eCVT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है।

इंजन/फ्यूल

हुंडई क्रेटा और मारुती ग्रैंड विटारा के ये मॉडल बीएस VI एमिसन नॉर्म्स पेट्रोल इंजन बेस्ड हैं। क्रेटा में 50 लीटर, जबकि ग्रैंड विटारा में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti Brezza या फिर Maruti FRONX, कौन है सबसे बेहतर? 382 शब्दों में खुलेगा कच्चा-चिट्ठा

फीचर्स

फीचर्स के मामले में ये दोनों ही गाड़ियां बेहद ही शानदार हैं, निचे दिए गए फीचर्स दोनों ही कारों में मिलते हैं।

Power Steering
Power Windows Front
Power Windows Rear
Automatic Climate Control
Low Fuel Warning Light
Accessory Power Outlet
Trunk Light
Rear Seat Headrest
Adjustable Headrest
Rear Seat Centre Arm Rest
Height Adjustable Front Seat Belts
Cup Holders Rear
Rear AC Vents
Multifunction Steering Wheel और
Cruise Control की सुविधा मिलती है।

सस्पेंशन

Hyundai Creta के फ्रंट में McPherson strut with coil spring और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया गया है, जबकि Maruti Grand Vitara के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन मिलता है।

डायमेंशन

Hyundai Creta की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 4300mm, 1790mm और 1635mm है। Maruti Grand Vitara की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 4345mm, 1795mm और 1645mm है।

कीमत

Hyundai Creta के SX Opt Knight IVT ट्रिम को 19,43,334 रुपये की ऑन रोड कीमत में ख़रीदा जा सकता है। वहीं Maruti Grand Vitara के Zeta Plus Hybrid CVT DT वैरिएंट को 20,94,201 रुपये में खरीद सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।