जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप इस जुलाई अपने लिए होंडा की एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
होंडा अमेज
ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है। होंडा की इस कार पर कंपनी जुलाई 2023 में 21 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 12296 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस कार की कीमत 7.05 लाख रुपये है। कार के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आपको Honda cars India के शोरूम से मिल जाएगी।
होंडा सिटी
भारतीय बाजार में ये कार सबसे अधिक बिकने वाली में से एक है। ये पांचवी पीढ़ी वाली सीटी पर कंपनी 73 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 10946, कार एक्सचेंज पर 10 हजार रुपये बोनस के साथ मिल रहा है। अगर आप होंडा की कार खरीदते हैं तो इसमें आपको 20 हजार रुपये का बोनस , कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट में आठ हजार रुपये का मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी स्पेशव कॉपोर्रेट डिस्काउंट के तौर पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। इस कार की कीमत 11.57 लाख रुपये है। ऐसे में ये डील आपके लिए बेहतर विकल्प शाबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Toyota New MPV Rumion : Maruti Ertiga का लुक और टोयोटा की कार, क्या कुछ होगा इसमें खास, यहां पढ़ें डिटेल्स
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा की ओर से सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर जुलाई के महीने में कोई डिस्काउंट नहीं है। वहीं कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सितंबर में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी और इसके लिए कंपनी में बुकिंग ओपन कर दी है। आप भी अपने लिए इस कार को बुक कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी