22 हजार रुपये महंगा हुआ ये electric स्कूटर! 180km रेंज वाले OLA ने 35 हजार लोगों को…

ola

मई 2023 में बीके इलेक्ट्रिक स्कूटर के आंकड़े सामने आ चुके हैं और हमेशा की तरह OLA ने फिर बाजी मार ली है। कंपनी ने पिछले महीने देशभर में 35 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। OLA के पास मौजूदा वक़्त में तीन वैरिएंट हैं, जिनमें OLA S1 Air, OLA S1 और OLA S1 Pro शामिल हैं, लेकिन अब इनकी कीमत में इजाफा हो चूका है। जी हाँ, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिड को 15,000 रुपये प्रति किलोवॉट से घटाकर 10 हजार रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। इससे जाहिर तौर पर कीमतों में वृद्धि होने वाली है और कुछ कंपनियों ने इन कीमतों को 1 जून से लागू भी कर दिया है। आइए इन बढ़ी कीमतों के साथ जानते हैं OLA के अलग-अलग वैरिएंट्स की नई कीमत और कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में।

OLA कंपनी के सबसे सस्ते स्कूटर OLA S1 Air की शुरुआती कीमत अब 1,09,999 रुपये हो चुकी है, इसके साथ 3kwh का बैटरी पैक मिलता है। बजट न होने पर इसे फाइनेंस भी करवा सकते हैं, इसके लिए 2,499 रुपये की मासिक emi का विकल्प भी उपलब्ध है। OLA S1 कंपनी का दूसरा महंगा मॉडल है, अगर 3kwh बैटरी पैक वाले मॉडल को ख़रीदा जाता है तो इसके लिए 1,39,999 रुपये लगने वाले हैं। इसके साथ भी कंपनी फाइनेंस प्लान जारी करती है, जिसमें 3,324 रुपये का emi प्लान चुन सकते हैं।

कंपनी के टॉप मॉडल OLA S1 Pro को सबसे बेहतरीन माना गया है, 12 अलग-अलग कलर्स में आने वाले इस स्कूटर में 180 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता है। दावे के मुताबिक ये 2.9 सेकेंड में 40kmph की रफ़्तार पकड़ सकता है, जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद ही खास माना जा सकता है। 106kmph की टॉप स्पीड के साथ सफर का रोमांच काफी बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Creta की खटिया खड़ी करने आ रही है Honda Elevate, दिल्ली के लड़के दूर से…

सिर्फ OLA ही नहीं, बाकि कंपनियों ने भी अपने स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की है, जिसमें TVS, ATHER और Hero electric का नाम सामने आ रहा है। tvs मोटर्स ने अपने iqube electric मॉडल की कीमत में 22 हजार रुपये तक का इजाफा किया है, हालांकि ये कीमत स्कूटर के अलग-अलग मॉडल्स के अनुसार बदल भी सकती है। पिछले एक साल के दौरान iqube के एक लाख से अधिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है और हाल ही में कंपनी ने कुछ नए मॉडल्स भी पेश किए हैं, जिनकी परफॉरमेंस अबतक काफी सही नजर आ रही है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।