Tata की इन कारों की कीमत में हुई 0.6% की बढ़ोत्तरी, अभी देखें पूरी लिस्ट

tata-motors

बढ़ती लागत ने कार निर्माता कंपनियों को मजबूर कर दिया है गाड़ियों की कीमत बढ़ाने को, इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की तीसरी बड़ी कार मेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी गाड़ियों की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है, सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बार टाटा टिआगो और टैगोर मॉडल की कीमत बढ़ी है। इससे कुछ दिन पहले ही अन्य कारों की कीमत में इजाफा किया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कीमतें लागू होने के बाद कार की कीमतें 0.6 फीसदी तक बढ़ने वाली है।

नई कीमतें 16 जुलाई से लागू हो चुकी हैं, हालांकि 15 जुलाई तक जिन भी कस्टमर्स ने टाटा की गाड़ियां बुक की हैं ये उनके लिए नहीं है। इसके अलावा जिन कस्टमर्स को 30 जुलाई तक कार की डिलीवरी मिलने वाली है, उन्हें भी बढ़ी कीमतें नहीं देनी होंगी। इसी महीने की शुरुआत में टाटा ने कुछ कारों के दाम बढ़ा दिए थे, इसमें सबसे बड़ा नाम Tata Nexon का सामने आ रहा है। जुलाई 2023 में नेक्सॉन की कीमत 20 हजार रुपये तक बढ़ी है, ये कार सेफ्टी के मामले में सबसे आगे रही है। ग्लोबल ncap से इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है, टाटा इस कार के पेट्रोल और इलेक्टिक मॉडल की बिक्री करती है।

टाटा टैगोर और टिआगो की नई कीमत में 4 से 6 हजार रुपये का अंतर् देखने को मिल सकता है। नई कीमत के बारे में डिटेल जानकारी के लिए आप नजदीकी टाटा शोरूम जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, इस इंजन में 86ps की पावर और 113nm का टॉर्क देने की क्षमता है। अगर आप इनके cng मॉडल को खरीदते हैं तो उसमें 73.4ps की पावर और 95nm का टॉर्क मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Scorpio Classic के बाद भारतीय सेना के काफिले में शामिल होने जा रही है Toyota की ये गाड़ी

ऑटोमोबाइल जानकारों का मानना है की टाटा के बाद अब बाकी कंपनियां भी अपनी कारों और अन्य गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। इसके बारे में अगले हफ्ते से जानकारी सामने आ सकती है, ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द बुक करा लें, नहीं तो कब कीमत बढ़ जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।