मात्र 67,000 रुपये में घर लेकर जाएं 2020 मॉडल Honda Activa, इतनी बनेगी emi

honda-activa

देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम Honda Activa का आता है, ये स्कूटर समय के साथ नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है। आज हम आपको एक्टिवा के ओल्ड मॉडल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, इनकी कंडीशन बेहतर नजर आ आती है साथ ही कीमत भी काफी कम है। निचे दी जाने वाली सभी जानकारियां Droom नाम की वेबसाइट से ली गई हैं। ड्रूम पर अन्य गाड़ियों के पुराने मॉडल मिल जाएंगे वो भी कम कीमत में।

1: Honda Activa 6G STD BS6 के 2021 मॉडल के लिए आपको 75 हजार रुपये खर्च करने हो सकते हैं, इसके साथ कंपनी की ओर से 3,392 रुपये का emi प्लान भी दिया जा रहा है। 10,400 किलोमीटर चल चुका ये स्कूटर 45kmpl से अधिक का माइलेज दे रहा है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डायरेक्ट ओनर से भी कांटेक्ट कर सकते हैं।

2: Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition STD 2021 मॉडल की कंडीशन बेहतर नजर आ रही है। इसके लिए आपको 71,905 रुपये खर्च करने होंगे, इसके साथ ड्रूम की ओर से 3,301 रुपये emi का प्लान भी दिया जा रहा है। इस स्कूटर को 13,356 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और अभी इसमें 60 Kmpl माइलेज देने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: मात्र 25 हजार रुपये में मिल रही है Bajaj Pulsar 2006 मॉडल बाइक, 50kmpl माइलेज…

3: Honda Activa 6G STD BS6 2020 वैरिएंट को ड्रूम के माध्यम से 66,980 रुपये में बेचा जा रहा है, लिस्ट होने के बाद से अबतक इसकी कीमत तीन बार कम की जा चुकी है। दावे के मुताबिक 12,570 किलोमीटर चल चूका ये स्कूटर 60 Kmpl का माइलेज दे रहा है। इसे दिल्ली लोकेशन से लिस्ट किया गया है। एक फाइनेंस प्लान के मुताबिक इसे 3,075 रुपये की emi देकर भी खरीद सकते हैं।

4: Honda Activa 6G STD BS6 2020 के एक दूसरे सेकेंड हैंड मॉडल की कीमत 67,000 रुपये तय की गई है। इसके साथ ड्रूम कंपनी 3,030 रुपये का emi प्लान पेश कर रही है, दी गई जानकरी के मुताबिक 60 Kmpl माइलेज वाले इस स्कूटर को अबतक केवल 10,700 किलोमीटर ड्राइव किया गया है।

5: Droom पर रजिस्टर Honda Activa 6G STD BS6 2021 मॉडल के लिए 74,500 रुपये लगने वाले हैं, इसके कंपनी की ओर से एक फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। इसके मुताबिक 3,369 रुपये की मासिक emi बनने वाली है। 6,629 किलोमीटर चल चुके इस स्कूटर की कंडीशन नए से भी बेहतर बताई जा रही है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।