माइलेज की महारानी कही जाने वाली Bajaj Platina देश के ज्यादातर घरों में पाई जाती है। ये बाइक न सिर्फ माइलेज के मामले में, बल्की परफॉरमेंस के मामले में भी काफी शानदार है। इसके मौजूदा 100cc मॉडल को 67 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसमें 70kmpl माइलेज देने की ताकत है और इसके इंजन को 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder पर डिज़ाइन किया गया है। अगर आप नई बाइक खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो आज का ये आर्टिकल मदद कर सकता है। इसके माध्यम से हम कुछ पुरानी प्लेटिना बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कंडीशन समय के हिसाब से सही और कीमत काफी कम है। निचे दी गई जानकारियां Droom नाम की वेबसाइट से ली गई हैं।
1: Bajaj Platina 100cc के 2015 मॉडल को ड्रूम पर दिल्ली लोकेशन से 21,178 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, बाइक मालिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये अबतक 25,000 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी है।
2: Bajaj Platina Alloy ES 100cc FI BS6 के 2021 मॉडल को दिल्ली लोकेशन से ड्रूम पर लिस्ट किया गया है, अबतक 9,225 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक को 62,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ड्रूम कंपनी इसके साथ फाइनेंस ऑफर भी पेश करती है, जिसके मुताबिक 1,572 रुपये की emi बन सकती है। ओनर के मुताबिक अभी ये बाइक 96 के करीब का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें: TVS Raider को देखते ही कोलंबिया में मची खरीदने की होड़, 670km माइलेज के लिए…
3: Bajaj Platina Alloy ES-100cc के एक दूसरे 2016 वैरिएंट को 23,975 किलोमीटर ड्राइव किया गया है, दावे के मुताबिक ये 100 से उपर का माइलेज देती है। इसकी कीमत droom पर 37 हजार रुपये तय की गई है।
4: Bajaj Platina 100cc 2015 को दिल्ली लोकेशन से ड्रूम पर लिस्ट किया गया है, इसकी कीमत 32 हजार रुपये है और साथ में फाइनेंस प्लान भी जारी किया गया है। प्लान के मुताबिक 2015 मॉडल इस प्लेटिना बाइक को 811 रुपये की मंथली emi पर भी खरीद सकते हैं। 16,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक आज भी दमदार माइलेज देती है।
5: Bajaj Platina 100cc 2014 को Droom पर 672 रुपये की मंथली emi प्लान के साथ लिस्ट किया गया है। 85745 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक की कीमत 26,500 रुपये है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी