मात्र 5,000 रुपये में आपकी होने के लिए तैयार है Honda City, आने वाली हैं पापा की परियां

honda-city-

प्रीमियम कार Honda City भारत में बिकने वाली टॉप सेडान गाड़ियों में शामिल रही है, ये Honda motors की एकलौती ऐसी कार है, जिसकी डिमांड सालों से एक समान बनी हुई है। अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए कंपनी समय-समय पर ऑफर्स भी लेकर आती रहती है और अभी हम आपको जून महीने के ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही जानेंगे Honda City में मिलने वाले फीचर्स के बारे में। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक 11.49-15.97 लाख रुपये की कीमत में आने वाली होंडा सिटी को मात्र 5,000 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इस ऑफर और कार के साथ आने वाले फाइनेंस प्लान की ज्यादा जानकारी आपको शोरूम से मिल जाएगी। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Honda City इंजन

Honda City के 2023 मॉडल में 1498 सीसी का i-VTEC इंजन मिलता है, जोकि 6600rpm पर 119.35bhp पावर और 4300rpm पर 145Nm का टॉर्क देता है। कार के इस इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, CVT गियर बॉक्स जोड़ा गया है, जोकि सफर को आरामदायक बनाने का काम करता है।

Honda City इंटीरियर

Honda City के इंटीरियर में टैकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर सीट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले, कंट्रोल ईको, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और Center Console Knee Pad दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio की पुंगी बजाने आ रही है Tata Safari Strome, Fortuner निकली जापान

Honda City एक्सटीरियर

Honda City के बाहरी हिस्से में LED फॉग लाइट, LED टेललाइट, LED हेडलाइट, क्रोम ग्रिल, इंटेग्रीटेड एंटेना, रियर व्यू मिरर, विंडो डिफॉगर, मूनरूफ़, सनरूफ, अडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट फॉग लाइट, पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर और रेन सेंसिंग वाइपर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Honda City सेफ्टी फीचर्स

Honda City में सेफ्टी का भी खास खयाल रखा गया है, इसमें इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, अडजस्टेबल सीट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, सीट बेल्ट वार्निंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Honda City डायमेंशन

Honda City के डायमेंशन की बात करें तो, ये कार 4583mm लंबी, 1748mm चौड़ी और 1489mm ऊंची है, इसके व्हील बेस की लंबाई 2600mm है और बूटस्पेस 506 लीटर का दिया गया है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।