Hero HF Deluxe: मात्र ₹20,000 में बनें ₹65,000 की बाइक के मालिक, फीचर्स एक दम धड़ाकेदार

Second Hand Hero HF Deluxe

अगर आप नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने घर बाइक लाने की सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताते हैं जो काफी शानदार है। यह बाइक आपके लिए कम कीमत में ज्यादा फायदे देने वाली साबित होगी। आपको बता दें हीरो की HF Deluxe, छोटी सी कीमत में ऐसे फीचर्स देगी जो बड़ी-बड़ी कंपनियां भी देने में फेल हो जाती हैं। हीरो की मोटरसाइकिल रेंज कई सालों से बाइक राइडर्स के दिल पर राज कर रही है। कंपनी समय के साथ-साथ बाजार में नए-नए मॉडल्स निकाल कर लोगों में अपना रूतबा कायम रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।

कम कीमत में घर ले जाएं Hero HF Deluxe

आप अगर नई Hero HF Deluxe के मालिक बनना चाहते हैं तो आपको ₹67000 रुपये खर्च करने ही पड़ेगे। आपका बजट कम है लेकिन आप इसको खरीदने की चाह रखते हैं तो इसका समाधान भी हमारे पास है। आपको बता दें इन दिनों सेकेंड हैंड बाइक्स लोगों को काफी लुभा रही हैं। वहीं Hero HF Deluxe का 2020 मॉडल भी कुल ₹17,000 रुपये में मिल रहा है। यह बाइक Quikr पर लिस्ट की गई है। आप Quikr की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में बाकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। दूसरी वेबसाइट की बात करें तो OLX पर हीरो एच एफ डील्कस का 2019 मॉडल भी काफी धूम मचा रहा है। आपको यह मॉडल कुल ₹20,000 में मिल जाएगा। इसी के साथ यह मॉडल ज्यादा पुराना भी नहीं है और कम कीमत में आपकी बाइक खरीदने की चाह को भी पूरा करेगा।

ये भी पढ़े: नहीं मिलेगी इतनी सस्ती! मात्र 13,000 रुपये में Hero Hf Deluxe, खरीदने के लिए मची होड़

Hero HF Deluxe स्पेसिफिकेशन्स

अब बात करते हैं हीरो की इस धाकड़ बाइक के फीचर्स के बारे में। HF Deluxe में 97.2cc का एयर कूल्ड वन सिलंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को यह बाइक मूंह तोड़ जवाब देती है। आपको बता दें Hero HF Deluxe 70 से 80kmpl माइलेज देगी जो की काफी दमदार साबित होता है।
आखिर में यही कहा जा सकता है की Hero HF Deluxe कम मेंटनेंस में के साथ एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है। यह बाइक शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी काफी धड़ाकेदार परफोर्मेंस देती है।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।