29,550 रुपये में मिल रही है 2016 मॉडल Hero HF Deluxe 100cc, माइलेज देख हैरान हो जाएंगे

hero-hf-deluxe

100cc बाइक सेगमेंट में आज भी Hero Motocorp का दबदबा है और आने वाले दिनों में कंपनी नई बाइक्स को भी लॉन्च करने वाली है, लेकिन यहां हम किसी नई बाइक के बारे में नहीं बल्कि Hero HF Deluxe के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स की जानकारी देखने को वाले हैं। चलिए जानते हैं की किस कीमत में मिल रही है हीरो कंपनी की ये बाइक और क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की इस आर्टिकल में दी जाने वाली सभी जानकारियां ड्रूम वेबसाइट से ली गई हैं और ऑटोखबरी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

1: Hero HF Deluxe IBS Kick Alloy 100cc BS6 के 2021 मॉडल को 46 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 13,150 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 97.2 Cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आती है और ये अभी भी 55 Kmpl का माइलेज देती है। फरीदाबाद RTO में रजिस्टर इस बाइक के साथ फाइनेंस प्लान भी पेश किया जा रहा है, जिसके मुताबिक इसे 1,166 रुपये की EMI देकर भी खरीद सकते हैं।

2: Hero HF Deluxe IBS Kick Alloy 100cc BS6 के 2020 मॉडल को ड्रूम पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 48 हजार रुपये तय की गई है और इसके साथ कोई भी फाइनेंस प्लान ऑफर नहीं किया जा रहा है। 44,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 55 Kmpl का माइलेज देती है और गुरुग्राम RTO में रजिस्टर है।

ये भी पढ़ें: 2.11 लाख रुपये में लेकर जाएं सेकेंड-ओनर Maruti Suzuki ALTO, मिलेगा 24.7 Kmpl का माइलेज

3: Hero HF Deluxe IBS Kick Alloy 100cc BS6 2021 को 17,333 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसकी कीमत 50 हजार रुपये तय की गई है। 55 Kmpl माइलेज वाली इस बाइक के साथ 1,268 रुपये की मासिक EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है।

4: Hero HF Deluxe 100cc के 2019 मॉडल को ड्रूम पर 45 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। 1,141 रुपये की मासिक emi प्लान का विकल्प लेकर आने वाली इस बाइक 25,666 किलोमीटर ड्राइव किया गया है। गुरुग्राम RTO में रजिस्टर ये बाइक 55 Kmpl का माइलेज देती है, जोकि काफी सही माना जा सकता है।

5: Hero HF Deluxe 100cc 2016 मॉडल की कीमत 29,550 रुपये तय की गई है और अबतक इस बाइक को 22,230 किलोमीटर चलाया जा चुका है। ड्रूम पर लिस्ट होने के बाद से अबतक इसकी कीमत तीन बार कम की जा चुकी है। इसे फरीदाबाद RTO से रजिस्टर कराया गया है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।