Fortuner वाले फीचर्स लेकर आती है Volkswagen Taigun, लड़के बोले “दिल दे दिया है, जान नहीं देंगे”

volkswagen-taigun

जर्मनी की कार मेकर कंपनी Volkswagen भारत में अबतक अपनी गाड़ियों के कई मॉडल और वैरिएंट लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अभी चर्चा में बनी हुई Volkswagen Taigun को लेकर हम बातें करने वाले हैं। ये कार suv बॉडी पर आती है और फीचर्स भी दमदार हैं। चलिए जानते हैं वोक्सवैगन ताइगुन में दी जाने वाली उन खूबियों को, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

Volkswagen Taigun इंजन

Volkswagen की Taigun में 1498 सीसी का डिस्प्लेसमेंट दिया जाता है, इसे 1.5L TSI EVO साथ ही ACT इंजन पर तैयार किया गया है। इस इंजन के पास 5000-6000rpm पर 147.51bhp की पावर और 1600-3500rpm पर 250Nm क टॉर्क देने की क्षमता है। TSI फ्यूल सिस्टम, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-Speed DSG गियर बॉक्स ड्राइविंग को आसान बना देते हैं।

Volkswagen Taigun सस्पेंशन

Volkswagen Taigun फ्रंट में McPherson suspension and stabiliser bar और रियर में Twist beam axle सस्पेंशन के साथ आती है। ये कम्फर्ट को बेहतर करने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें:मात्र 8.69 लाख रुपये में Tata बेच रही है 310km रेंज वाली electric car, Glove Compartment…

Volkswagen Taigun सेफ्टी फीचर्स

Volkswagen Taigun सेफ्टी के मामले में बड़ी बड़ी गाड़ियों को टक्कर दे रही है, इसमें ब्रेल असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) मिलता है।

Volkswagen Taigun फीचर्स

10.09 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कार में एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो (Radio), फ्रंट स्पीकर्स (Speakers Front), रियर स्पीकर्स (Speakers Rear), इंटीग्रेटेड ऑडियो (Integrated 2DIN Audio), वायरलेस चार्जिंग (Wireless Phone Charging), USB & Auxiliary input, ब्लूथूत कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) के साथ Android Auto और Apple CarPlay भी दिया जाता है।

Volkswagen Taigun कीमत

11.62 – 19.46 लाख रुपये में आने वाली Volkswagen Taigun के साथ कंपनी कई ऑफर्स भी पेश कर रही है। ऑफर्स की ज्यादा जानकारी डीलर के पास उपलब्ध है, वहां फाइनेंस प्लान की भी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।