TVS Raider की सेल्स में दिखी 10,000% की बढ़ोत्तरी! Ktm Duke और SP125 की हालत ख़राब

tvs-raider

स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की सबसे पसंदीदा बाइक बनने की ओर तेजी से अग्रसर TVS Raider को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक कंपनी की रेंज में शामिल बाकी बाइक्स के मुकाबले रेडर की ग्रोथ में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, ऐसे में ये जानना बेहद ही जरुरी हो जाता है की सेल्स आंकड़े क्या रहे हैं।

हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की TVS Raider की सेल्स में 10,000 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। जी हाँ, 2022 में जिस रेडर के मात्र 344 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं इस साल अबतक ये आंकड़ा 34,440 यूनिट्स को पार कर गया है। ये आंकड़े अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेडर बाइक की परफॉरमेंस बेहतरीन है और स्पोर्ट्स सेगमेंट में आने के बाद भी इसकी माइलेज 60 से उपर की है।

125cc सेगमेंट में TVS Raider का सीधा मुकाबला Super Splendor, Ktm Duke, SP125, Honda Shine और Bajaj Pulsar 125 से हो रहा है, लेकिन सेल्स के मामले में ये सभी गाड़ियां रेडर से पिछड़ चुकी हैं। दावे के मुताबिक अगर रेडर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़े आराम से 650 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Alto की कीमत में घर ले जाएं 15kmpl माइलेज वाली Mahindra Scorpio, मिलता है 60 लीटर…

अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो पता लगता है की TVS Raider में 124.8 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इसमें 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ बाइक की सेफ्टी को मजबूत बनाने के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसे स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ का विकल्प दिया गया है, जोकि लंबी अवधी तक चलने वाला है।

एडवांस फीचर्स TVS Raider की सबसे बड़ी खासियत हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम के साथ TFT सिस्टम भी दिया गया है। इसके होने से मैप नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्ले और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी खूबियों का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 86,803 रुपये से शुरू होकर एक लाख रुपये ऑन रोड तक जाती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।