TVS Apache RTR 160 खरीदने वाले रहें सावधान! मुंबई के लड़के भी पसंद…

tvs-apache-rtr-160

TVS Apache RTR 160 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे कस्टमर्स के लिए यह खबर खास होने वाली है, इसके माध्यम से हम आपको वो सभी जानकारियां देने वाले हैं, जिनको जानने के बाद आप Apache RTR 160 खरीदने को लेकर उचित फैसला कर पाएंगे। सबसे पहले आपको बता दें की इस बाइक ने देश के कुछ बड़े शहरों में कमाल कर दिया है और बिक्री के नए रिकॉर्ड भी बना रही है, हालाँकि कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 4v स्पेशल एडिशन के लिए भी कस्टमर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आइए जानते हैं की किस कीमत में आती है TVS Apache RTR 160 और क्या खास हैं इसके फीचर्स में।

स्पोर्ट्स बाइक प्लेटफार्म पर बनी RTR 160 का लुक काफी आकर्षक और स्मार्ट है, इसे पहले के मुकाबले काफी दमदार बनाया गया है। पहले ये बातें सुनने को मिलती थीं की बाइक का उपरी ढांचा नकली लगता है, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। बाइक की ताकत का सबसे बड़ा जरिया है इसका इंजन, कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार Apache RTR 160 में 159.7 सीसी SI, 4 stroke, Air cooled, SOHC, Fuel Injection इंजन दिया गया है, ये अपने साथ 7000 आरपीएम पर 13.85 Nm का टॉर्क और 8750 आरपीएम पर 16.04 PS तक की पावर देने की क्षमता लेकर आ रहा है।

स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली गाड़ियों के लिए सबसे जरुरी है सेफ्टी और इसी को मजबूत करने के लिए tvs कंपनी सालों से जानी जाती है, Apache RTR 160 में सेफ्टी के तौर पर सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके होने से सफर के दौरन बाइक को कंट्रोल करने में आसानी होगी। कंपनी के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है की किसी बाइक में drive मोड का विकल्प दिया जा रहा है। Apache RTR 160 में तीन (Rain,Sports,Urban) drive मोड मिलते हैं। ये आपके सफर का मजा कई गुना बेहतर करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:Bajaj Chetak की खूबसूरती पर आया दिल्ली के लड़कों का दिल! 1.27 लाख रुपये के लिए…

TVS Apache RTR 160 को अभी खरीदने पर कम से कम 1.19 लाख रुपये और अधिक से अधिक 1.26 लाख रुपये लग सकते हैं, ये RTO चार्ज पर निर्भर करता है। डिजिटल डिस्प्ले के साथ बाइक और भी आकर्षक हो जाती है, इसमें नए फीचर भी जोड़े गए हैं, जिनकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।