Toll Tax New Rule: नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान! हाइवे पर इन वाहन चालकों को नहीं भरना होगा टोल टैक्स

Toll Tax New Rule

Toll Tax New Rule: हाइवे पर गाड़ी चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स देकर (Toll Tax) काफी परेशान हो गए हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है बता दें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की ओर से काफी बड़ा ऐलान किया किया गया है। सरकार बहुत ही जल्द सभी हाइवों से टोल नाकों को हटाने जा रही है। जी हां अप आपको घंटो तक लाइन लगने और टोल टैक्स भरने की जरुरत नहीं होगी। तो ऐसे में आपको बताते हैं कि सरकार की ओर से क्या योजना बनाई गई है।

जानिए नितिन गडकरी का प्लान

बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने संसद में खुद ही ऐलान किया है और भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक साल के अंदर ही देश में नई टेक्नोलॉजी से टोल को वसूला जाएगा। इसके साथ ही फास्टैग सि्टम से भी आपको राहत दी जाएगी। पूरे देश में टोल टैक्स में ट्रांसपैरेंसी लाने के लिए सरकार के द्वारा ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Simple One का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरु होगी Electric Scooter की डिलीवरी

जाम में मिलेगी राहत

सरकार की ओर से बनाई जा रही टक्नोलॉजी से किसी भी चालक से गलत टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इस समय देश के हाइवों पर टोल प्लाजा बने हुए हैं। जिस पर फास्टैग की सहायता से वसूली की जा रही है लेकिन अभी भी फास्टैग यूजर्स को शिकायत है कि फास्टैग होने के बाद भी उन लोगों से पूरा टोल लिया जा रहा है, जो कि लोग कम किमी का इस्तेमाल कर रहे हैं इस कारण से अभी भी जाम की स्थिति सुधर नहीं रही है।

ये भी पढ़ें:- हेवी लोड के साथ हवाओं से बातें करता है ये Electric Scooter, सिर्फ 999 रुपये में करें बुक

नई तकनीक में चल रहा है काम

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि मै सदन को भरोसा दिलाता हूं कि एक साल के अंदर देश में टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे और देशभर में टोल कलेक्शन के लिए gps तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इन टेक्नोलॉजी पर बीते साल से काम चल रहा है। इसको जल्द ही अमल में लाया जाएगा।

वहीं सरकार के नए प्लान को जल्द ही लागू किया जाएगा नई तकनीक के अनुसार, नंबर प्लेट में चिप लगाई जाएगी। जिसके बाद पुरानी नंबर प्लेट को नई नंबर प्लेट में बदला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- No Cost EMI पर आज ही खरीदें ये Electric Scooter, देनी होगी 3578 रुपये किस्त

सॉफ्टवेयर से होगी वसूली

बता दें कि कंप्यूटराइज्ड प्रणाली के द्वारा एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से टोल वसूली की जाएगी। इसके अलावा GPS सिस्टम के माध्यम से सीधे वाहन के मालिक के खाते से टोल की वसूली करने की टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है दोनों में किस ऑप्शन को अमल में लाया जाएगा इसकी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।