Bajaj Pulsar 150 को Sports बाइक समझने वालों को लगा 440v झटका! बंगलौर की…

bajaj-pulsar-150

150 सीसी इंजन के साथ आने वाली बाइक्स में सबसे पहला नाम Bajaj Pulsar 150 का आता है, ये बाइक काफी लंबे समय से भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी भी अपने ग्राहकों का खयाल रखते हुए इसे समय समय पर अपडेट करती रहती है। अगर आप भी हाल के दिनों में इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इनके फीचर्स जानना जरुरी हो जाता है। अभी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसमें मिलने वाली खूबियों की जानकारी दी जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं Bajaj Pulsar 150 के बारे में।

Commuter Bike के तौर पर लॉन्च हुई इस बाइक का लुक काफी हदतक स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है, ऐसे में काफी लोग यही सोचते हैं की ये एक स्पोर्ट्स बाइक है। बजाज मोटर्स अपनी इस बाइक में 149.5 सीसी का इंजन दे रही है, इसे 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i FI प्लेटफार्म पर डिज़ाइन किया गया है। ये इंजन 6500 आरपीएम पर 13.25 Nm का टॉर्क 8500, आरपीएम पर 14 PS की पावर दे सकता है।

बाइक के इंजन की ताकत को देखते हुए सेफ्टी को अपडेट करने की जरुरत हमेशा ही रही है और इसी पर काम करते हुए Pulsar 150 में सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके होने से सफर को सुरक्षित बनाया जा सकता है। अगर लंबे सफर पर जाने की सोच रहे हैं तो Pulsar 150 में इसका भी इंतजाम किया गया है, बाइक में दिया गया 15 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी तय करने में सहायक होगा। दावे के अनुसार एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 40 से 45 किलोमीटर तक जा सकती है।

ये भी पढ़ें:TVS Apache RTR 160 खरीदने वाले रहें सावधान! मुंबई के लड़के भी पसंद…

Pulsar 150 के नए वेरिएंट को स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ का ही विकल्प दिया जा रहा है, डिजिटल डिस्प्ले के साथ फ्यूल गेज की सुविधा इसे और भी आकर्षक बना देती है। बाइक में दी जाने वाली बाकी की खूबियां भी अपने आप में दमदार हैं, इसे 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)में ख़रीदा जा सकता है। कीमत, ऑफर्स और लोन से जुड़ी बाकी की जानकारी आपको बजाज के शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।