इस स्टार ने खरीदी Tata की ये ADAS फीचर्स वाली SUV, बिग बॉस में रह चुके हैं कंटेस्टेंट

Buys Tata SUV

Buys Tata SUV: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट और मराठी बिग बॉस (Bigg Boss Marathi 2) के विनर शिव ठाकरे ने ब्रैंड न्यू SUV टाटा हेरियर खरीदी है। टाटा की हालिया लॉन्च हैरियर रेड डार्क एडिशन पर शिव का दिल आया और फिर उन्होंने इसे खरीद लिया जहां पर सिलेब्रिटीज को मंहगी और लग्जरी कारों का शौक होता है, वहीं शिव को देसी SUV पसंद आई। शिव ठाकरे आने वाले समय में फिल्म और टीवी में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।

शिव ठाकरे की पहली कार

बता दें कि शिव ठाकरे ने टाटा शोरूम में जाकर नई हैरियर SUV की डिलीवरी ली। शिव इससे पहले सेकेंड हैंड कार चलाते थे, जिनकों उन्होंने काफी पहले खरीदी थी। टाटा हेरियर रेड डार्क शिव की पहली नई कार है। बता दें कि शिव ने बिग बॉस में आकर देशभर के लोगों का दिल जीता था। खुशनुमा और चुलबुले अंदाज के साथ ही केयरिंग स्वाभव के कारण से शिव बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट के भी पसंददीदा कहे जाते थे।

ये भी पढ़ें:- मार्केट में आज लॉन्च हुई Hyundai की अपडेटेड सेडान, मिलेंगे जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स

टाटा हैरियर का लुक और फीचर्स हैं शानदार

बता दें कि टाटा हैरियर रेड डार्क एडीशन (Tata Harrier Red Dark Edition) को हाल ही में 21.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसमें डार्क फ्लॉन्ट बोल्ड, ओबेरन ब्लैक एक्सटीरियर, रेड कैलिपर्स के साथ R18 चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील, रेड लेदरेट सीट्स, रेड इंटीरियर थीम जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई बीम असिस्ट, रियर कोलाइजन वॉर्निंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे ADAS फीचर्स हैं।

LATEST POST:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।