Hyundai की इस माइक्रो एसयूवी के लिए मची लूट, शोरूम में भीड़ देख चकराया माथा!

hyundai-exter

दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने जबसे अपनी एक्सटर को लॉन्च किया है, तभी से एक अलग नजारा देखने को मिल रहा है। जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में SUV और माइक्रो SUV कारों की डिमांड बढ़ी है, उसकी को और भी बूस्ट देते हुए हुंडई ने धमाल मचा दिया है। कंपनी के इस नए मॉडल ने दो महीने में ही अपने बाकी के साथियों को पछाड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक एक्सटर कंपनी की टॉप तीन कारों में शामिल हो चुकी है, अगर ऐसे ही बुकिंग मिलती रही तो जल्द ही ये टॉप दो में शामिल हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक ह्युंडई एक्सटर ने सेल्स के मामले में i10 nios, verna और aura जैसी मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है। कम कीमत और एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रही ये कार सभी के दिलों को जीत रही है, आंकड़े के मुताबिक अबतक कंपनी को इस कार के साठ हजार से अधिक यूनिट्स का आर्डर मिला है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

एक्सटर की लोकप्रियता के पीछे एक वजह ये भी है की कंपनी ने कार के टॉप मॉडल में सनरूफ की सुविधा जोड़ी है। अलग अलग ट्रिम्स के अनुसार कार के लिए 3 से 7 महीने की वेटिंग चल रही है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं। बिक्री की बात करें तो जुलाई में exter की कुल सेल 7 हजार यूनिट रही थी, अगस्त में ये आंकड़ा 7,430 यूनिट्स को पार कर गया था।

ये भी पढ़ें: Tata के पॉपुलर मॉडल Punch के CNG, Petrol वेरिएंट पर है वेटिंग पीरियड, बाज़ार में है सबसे ज्यादा मांग

हुंडई एक्सटर के सभी पांच वैरिएंट EX, S, SX, SX (O), SX (O) कनेक्ट की कीमतें फीचर्स के आधार पर बदल सकती हैं। कार में लगा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन अपनी दमदार क्षमता से प्रभावित कर रहा है। इसमें 83bhp की पावर और 114nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की कंपनी ने एक्सटर के cng मॉडल को भी लॉन्च किया है, इसमें 69bhp की पावर और 95.2nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है।

cng का विकल्प सिर्फ S, SX ट्रिम के साथ आता है। कार के अन्य फीचर्स में सेफ्टी को बेहतर बनाया गया है, एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें छह एयरबैग्स दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें 42 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। बात रही कीमत की तो बेस मॉडल को 6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि टॉप मॉडल के लिए 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।