टू-व्हीलर कंपनी Bajaj motors अपने बेड़े में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल करने का प्लान कर रही है। इस स्कूटर की जो सबसे खास बात होगी वो है इसकी स्वैपबल बैटरी। वर्त्तमान समय में कंपनी के पास एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak ही है, ऐसे में जाहिर है की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के जुड़ते ही, बजाज दुसि कंपनियों को टक्कर देने में सक्षम हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर ये माना जा रहा है की जो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, वो Bajaj Chetak का ही अपडेटेड वर्ज़न होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर जल्द ही आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा जानकारी साझा की जा सकती है।
कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की स्वैपबल बैटरी के साथ स्कूटर लॉन्च करने पर कस्टमर अपने सफर को बिना रुके बड़े ही आराम से पूरा कर सकते हैं। यानी की अब चार्जिंग की झंझट नहीं होगी, बैटरी डिस्चार्ज होते ही चार्जिंग स्टेशन पर इसे बदला जा सकता है, इसके बदले में एक फुल चार्ज बैटरी लगाई जा सकती है। यहां आपको बता दें की बैटरी स्वैप करने पर उसके लिए निर्धारित चार्ज भी देना होगा। बजाज मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला ओला, एथर, एनर्जी से होने वाला है।
बजाज ऑटो सेल्स रिपोर्ट
बजाज ऑटो की सेल्स में 7% का इजाफा देखा जा रहा है, अप्रैल 2022 में कंपनी ने कुल 3,10,774 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 3,31,278 यूनिट्स हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर टू-व्हीलर की सेल्स में भी 2% की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, पिछले साल अप्रैल में 2,81,711 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 2,87,985 यूनिट्स का आंकड़ा पार हो चूका है और ये कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी है। घरेलु बजार में Bajaj मोटर्स की सेल में 95% का जोरदार इजाफा हुआ है, पिछले महीने कुल 1,81,828 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 93,223 यूनिट्स से अधिक है। टू-व्हीलर के निर्यात में कमी देखने को मिल रही है, ये 44% तक घटकर 1,06,157 यूनिट्स रह गया है।
ये भी पढ़ें:दिवाली पर आ रहा Bolero का नया अवतार!, विदेशी फीचर्स से होगा लैश
पूरे सेल रिपोर्ट में जो बात कंपनी को खुश कर रही है वो इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की बढ़ती मांग है। इस स्कूटी के मौजूदा वेरिएंट में 3kwh की बैटरी मिलती है, इसे 3.8kw इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिल जाता है, फुल चार्ज होने पर ये 95 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में कम से कम 5 घंटे लगते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी