टाटा ने पेश की नई New Generation की Nexon, शानदार लुक के साथ मिल रहे नए शानदार फीचर्स

New Generation Nexon

New Generation Nexon: टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है। कंपनी ने Nexon 2023 कॉम्पैक्ट SUV की नई जनरेशन वाली कार पर काम करना शुरु कर दिया है। इस कार को लेकर ये कयास लगाए जा रहे है कि आने वाली इस SUV का लुक में थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा नेक्सॉन को टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है। जहां पर इस गाड़ी का लुक Tata Harrier 2023 से थोड़ा मिलता जुलता है। इस आने वाली नई कार को साल 2024 में पेश किया जा सकता है।

New Generation की TATA Nexon 2024 में स्प्लिट हेटलैंप सेटअप दिया जा सकता है, जहां पर LED डे टाइमिंग लैंप को ऊपर फिट किया जा सकता है, वहीं मेन वाले हेडलैंप में बंपर में सेट किया जा सकता है। नेक्सॉन इस समय लाइन अप में सिर्फ एक ऐसी एसयूवी है जिसमें इन डिजाइन का अभी तक उपयोग किया गया है।

New Generation Nexon Look and designs

New Generation Nexon में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और बाहर के रियरव्यू मिरर भी नए लगे हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा लगता है कि जैसे वे हैरियर और सफारी से उधार लिए गए हैं। वहीं इसके रियर लुक की बात करें तो इसके LED लैंप का एक नया लुक है, जो कि इस समय काफी पतला दिखाई दे रहा है। यह उम्मीद की जाती है कि एक लाइट बार फ्रंट के साथ-साथ में इसके रियर में भी डेब्यू करेगा।

ये भी पढ़ें:- Alto, Celerio, Dzire सहित मारुति कारों पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी से करें खरीदारी

New Generation Nexon Interior

New Generation Nexon के इंटीरियर की बात करें तो इसे नए अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिजाइन के साथ में बनाया जा रहा है। इसमें एक नया 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिसे हाल ही में हैरियर और सफारी में देखा गया था। इसके साथ ही एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर भी होगा, जो कि आप सफारी और हैरियर में भी देख सकते हैं।

LATEST POST:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।