सिर्फ 16,000 रुपये देकर ले जाएं Bajaj Pulsar NS160, बस इतनी होगी EMI!

Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160: भारत में बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक में बजाज पल्सर यूवाओं की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। Bajaj, साल 2005 से इस बाइक को बेच रही है और अभी भी इस बाइक की लोकप्रियता में कोई कमी नही हुई है। कंपनी के द्वारा ऑटो बाजार में कई अलग-अलग मॉडल्स को पेश किया जा चुके है। जिसके लुक औऱ फीचर्स के सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं। इनमें Bajaj Pulsar NS160 का नाम भी सामने आता है, आज हम आपको इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स को बताने जा रहे हैं, उम्मीद है ये आपको पसंद आएंगे, अगर आप इस बाइक को कैश पर नहीं खरीद पा रहे हैं फिर EMI का विकल्प चुन सकते हैं।

आपको बता दें कि बजाज पल्सर 160 एक एंट्री लेवल बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 160 सीसी का सिंगल सिलंडर इंजन दिया है। इसमें 9000 आरपीएम पर 17 PS की पावर और 7250 आरपीएम पर 40 NM का पीक टार्क देने की क्षमता है। अगर आप इसके साथ लंबे सफर पर जाने की सोच रहे हैं फिर इसके लिए इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। दावे के मुताबिक इस एक लीटर फ्यूल में आप Pulsar NS 160 के साथ 46 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है। इस बाइक का कुल वजन 152 किलोग्राम है, ये आपके अनुभव को बेहतर करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें:Kia sonet facelift ने मचाई धूम, देखते ही बेच देंगे अपनी BMW! इस महीने…

बजाज मोटर्स ने अपनी इस धाकड़ बाइक को भारतीय मार्केट में 1,34,775 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इसे खरीदने के बाद आपको अलग-अलग के टैक्स भी देने होते हैं। वहीं राज्यों के हिसाब से कीमतों में भी बदलाव होता है। अगर आप ये बाइक खरीदने के इच्छुक है तो इसके लिए यहाँ एक शानदार फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है।

फाइनेंस प्लान के तहत आपको केवल सिर्फ 16,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी, इस डाउन पेमेंट के बाद ही बचे हुए 1,40,404 रुपये बैंक लोन के द्वारा मिल जाएंगे। इस लोन को चुकाने के लिए आपको बैंक 3 साल तक का समय देती है। इस फाइनेंस प्लान के साथ आपको हर महीने करीब 4,511 रुपये की emi जमा करनी होगी

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।