स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की दिशा और दशा बदलने में कामयाब रही TVS Raider एक के बाद एक बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। TVS Raider की इस सफलता से खुश कंपनी ने ऐलान किया है की वो जल्द ही इस बाइक के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने वाली है, लेकिन ये तय नहीं है की स्पेशल एडिशन को सबसे पहले कहां लॉन्च किया जाएगा। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की दो दिन पहले ही TVS Raider के एक मॉडल को कोलंबिया में लॉन्च किया गया है, जोकि वहां के लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। अगर आप भी कम्यूटर बाइक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक के मजा लेने की सोच रहे हैं तो टीवीएस रेडर को खरीद सकते हैं।
ये बाइक फीचर्स और लुक के मामले में तगड़ी होने के साथ-साथ माइलेज भी शानदार दे रही है। बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो टीवीएस रेडर में Air and oil cooled single cylinder, SI इंजन के साथ 124.8 cc का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इस इंजन में 7500 rpm पर 11.38 PS की पावर और 6000 rpm पर 11.2 Nm जेनेरेट करने की ताकत है। सेफ्टी के लिए रेडर के दोनों टायर्स को डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है, इसे Synchronized Braking System का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी के दावे के मुताबिक मौजूदा वक़्त की सबसे धाकड़ 125CC बाइक टीवीएस रेडर, बड़े आराम से एक लीटर फ्यूल में 67 किलोमीटर चल सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो इसमें 67kmpl माइलेज दें की क्षमता है और सफर को आसान बनाने के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है। इतने बड़े फ्यूल टैंक के साथ बाइक का फुल टैंक माइलेज 670 किलोमीटर तक जाता है।
ये भी पढ़ें: जापानी फीचर्स छोड़कर भारत आने वाली है Yamaha RX100, कातिलाना अदाएं बनी सूरमा
टीवीएस रेडर में दिए जा रहे फीचर्स कीमत के हिसाब से काफी सही हैं। इसमें डिजिटल कंसोल सिस्टम दिया गया है, जोकि स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड और नेविगेशन जैसी खूबियों को अपने अंदर समाहित किए हुए है। 89,495 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई रेडर को 1.03 लाख रुपये (ऑन रोड) कीमत में ख़रीदा जा सकता है। ऑफर्स की ज्यादा जानकारी आपको नजदीकी डीलर से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी