Royal Enfield ने अपनी इस बाइक को किया रिकॉल, जानिएं क्या है कारण

Royal Enfield recalled this bike

Royal Enfield Recall: रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक देश की सबसे मशहूर बाइको में से एक है। लेकिन कंपनी की दमदार बाइक Royal Enfield Himalayan में एक तकनीकी खराबी देखने को मिली है, जिसके बाद रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield 2023) ने इस बाइक की कुछ बाइक्स को वापस बुला लिया है। बीते 27 फरवरी को रॉयल एनफील्ड ने NHTSA को सूचना दी कि 1 मार्च 2017 और 28 फरवरी, 2021 के बीच में जो भी रॉयल एनफील्ड बाइक्स बनी हैं। उनमें ब्रेकिंग की समस्या देखी जा सकती है। इसलिए कंपनी इस समस्या से निपटने के लिए 4,891 यूनिट्स बाइक को वापस मंगवा रही है।

दरअसल यह मामला भारत का नहीं बल्कि अमेरिकी मार्केट का है। इसलिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या कंपनी के द्वारा बाइक्स में उपयोग किए जाने वाले कैलीपर्स हैं, जो कि सर्दियों के महीने में सड़कों को साफ करने के लिए उपयोग में किए जाने वाले भारी मात्रा में नमक के संपर्क में आने से खराब हो सकता है। इसीलिए कंपनी ने प्रभावित होकर बाइक्स के फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स को बदलने के लिए खुद बाइक्स को मंगवाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- टाटा ने पेश की नई New Generation की Nexon, शानदार लुक के साथ मिल रहे नए शानदार फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें ये रिकॉल अमेरिकी मार्केट के लिए किया गया है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में यूके, यूरोप, जापान और साउथ कोरिया में भी रिकॉल की घोषणा हो। फिलहाल के लिए कंपनी ने इस प्रकार का ऑफिशियल एनाउंस नहीं किया है।

बाइक्स में क्या होगी समस्या

कंपनी का कहना है कि ब्रेक लगाते समय असाधारण सी आवाज हो सकती है। यह कैलिपर्स के पास जलने की गंध भी पैदा कर सकता है। यूजर्स को रॉयल एनफील्ड हिमालयन को मैन्युअल रूप से पुश करने में समस्या आ सकती है। वहीं बता दें कि Brembo नाम की कंपनी Royal Enfield को ब्रेक कैलीपर्स देती है और एबीएस के लिए ब्रेकिंग पार्ट्स की सप्लाई Bosch करता है।

ऐसे में यह पहली बार नहीं है कि जब Royal Enfield ने अपनी बाइक्स को मगंवाया है इससे पहले साल 2020 में कंपनी ने Royal Enfield 650 Twins के अलावा Royal Enfield Himalayan की 15000 बाइक्स को रिकॉल किया था। उस समय यह रिकॉल यूके, यूरोप और दक्षिण कोरिया में किया गया था। जबकि भारत में बिकने वाली बाइक्स में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं देखी गई है। बता दें अमेरिका में मिलने वाली बाइक्स की कीमत 5,449 डॉलर है जो कि भारत के रुपयों में 4.47 लाख रुपये तक हो जाती है।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।