पार्टी देने की तैयारी में Royal Enfield? एक साल में 7% से अधिक बढ़ गया कंपनी…!

Royal Enfield

Royal Enfield ने अपनी सेल्स रिपोर्ट अपनी साइट पर दे दी है। वैसे Royal Enfield कंपनी की सेल कुल सात प्रतिशत ही बढ़ी है। जबकि पिछले साल की बात करे तो पहले के महीने में यह 58477 यूनिट्स थी जिसमें 2% की बढ़त हुई है। इंडियन मार्किट में रॉयल एनफील्ड लोगों के दिलो पर राज करती है, खासतौर से युवाओं के दिल पर। कंपनी ने मार्च के महीने में 72,235 यूनिट्स की सेल करी जिससे कंपनी की सेल सात प्रतिशत बढ़ गई है। इसकी तुलना साल 2022 के इसी महीने से करें तो कंपनी ने तब 67,677 यूनिट्स की सेल की थी।

कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन (Review Stood) महीने में घरेलू बिक्री 59,884 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल पहले के महीने में यह 58,477 यूनिट्स थी, जिसमें 2% की बढ़ोतरी हुई है। Royal Enfield वित्त वर्ष 2022-23 की बात करे तो, रॉयल एनफील्ड ने बताया कि उसने 8,34,895 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड कुल बिक्री के साथ 39% की बढ़ोतरी की है। पिछले साल 2022 में कंपनी की बिक्री 6,02,268 यूनिट रही। 2022 में 81,032 यूनिट की तुलना में निर्यात भी 2023 में 1,00,055 यूनिट के रिकॉर्ड के, उच्च स्तर पर रहा, जो 23% अधिक था।

ये भी पढ़ें:भारत में Yamaha RX100 की लैंडिंग से पहले ही KTM को लगा झटका! साथ में Apache…

350 सीसी मोटरसाइकिल एक रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी 350 सीसी लाइनअप बाइक पर काफी तेजी से काम कर रही है। कंपनी की 350 सीसी बाइक सबसे अधिक बिकती है। इसी वजह से भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस सेगमेंट के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की सोची है। अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई 350 सीसी बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है। कंपनी जल्द ही 350सीसी बाइक्स को मार्किट में लॉन्च कर सकती है।

Shotgun 350 Bobber: इंडियन मार्किट में कंपनी की आने वाली बाइकों की लिस्ट में Royal Enfield Shotgun 350 Bobber बाइक का नाम भी शामिल है। सूत्रों की मने तो कंपनी इसे भी जल्द लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में आपको 346cc एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।