2.92 करोड़ की GLS Maybach…से चलते हैं रणवीर सिंह! 8.5 kmpl माइलेज से दीपिका को…

Ranveer singh

बॉलीवुड सितारों का चर्चा में रहना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन कभी कभी कुछ ऐसी ख़बरें आ जाती हैं जो सभी को अचंभित कर देती हैं, रणवीर सिंह का नाम तो सुना हो होगा। अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले रणवीर वैसे तो गाड़ियों के शौकीन नहीं हैं, लेकिन उनके और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के पास कई बेहतरीन और महँगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

आज हम आपको रणवीर के पास मौजूद GLS Maybach 600 4MATIC के बारे में बताने जा रहे हैं, इस कार में फीचर्स की भरमार है, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाले हैं।आइए एक नजर डालते हैं GLS Maybach 600 4MATIC में मिलने वाली खूबियों पर,

इंजन

रणवीर के पास जो GLS Maybach 600 4MATIC है, उसमें 3982 सीसी डिस्प्लेसमेंट वाला 4.0-litre petrol इंजन दिया गया है, इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सड़क पर उतरते ही लोगों का ध्यान खिंचा चला जाता है। इस इंजन में 6000-6500 आरपीएम पर 549.81bhp की पावर और 2500-4500 पर 730nm का पीक टॉर्क देने की क्षमत मौजूद है।

Mercedes-Benz GLS Maybach 600 4MATIC

फीचर्स

GLS Maybach 600 4MATIC में मल्टी फंक्शन स्टेरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, पावर स्स्टेरिंग, एयर कंडीशनर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी सपोर्ट मिलता है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 9G-TRONIC automatic गेयर बॉक्स आपके ड्राइविंग अनुभव को पूरी तरह से बदलने वाले हैं।

माइलेज

जैसा की आप जानते हैं की ये एक महँगी कार है और अक्सर ही ये देखा जाता है की महँगी गाड़ियों की माइलेज कम होती है, और GLS Maybach 600 4MATIC का हाल भी कुछ ऐसा ही है, दावे के मुताबिक ये कार 8.5 kmpl का माइलेज देती है, इसके साथ इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:माइलेज और स्टाइल में कमाल है Hero की ये बाइक, कीमत सिर्फ 60,000

कीमत

पेट्रोल इंजन पर आने वाली 4 सीटर GLS Maybach 600 4MATIC को कंपनी ने 2.92 करोड़ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो ऑन रोड आते-आते और भी महँगी हो जाती है। ये कार मात्र 4.9 सेकंड में 100kmph की रफ़्तार हासिल कर लेती है,

इसके अलावा भी रणवीर और दीपिका के पास गाड़ियां हैं, जिनमें रेंज रोवर, ऑडी, bmw का नाम भी सामने आता है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।