3 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार होने पर लोग बोले, ACTIVA WAH

activa-3-crore-sale

हर age group को सूट करने वाली एक्टिवा ने 3 करोड़ यूनिट की बिक्री का दावा किया है। कंपनी का कहना है की ये एकमात्र स्कूटर कंपनी है जिसने ये सफलता देश में पहली बार हासिल की है। अब इसके सफलता के पीछे देखा जाए तो इसकी बिना रुके और बिना थके वाली परफॉर्मेंस है। क्योंकि सर्दी हो या बरसात हर मौसम में Activa दौड़ती हुई नजर आई है। अब ऐसे में ये मुकाम हासिल करना सच में गर्व की बात है। अगर अंदाजा लगाया जाए तो 22 सालों में कंपनी ने 3 करोड़ यूनिट की बिक्री कर डाली है। जिसमे बताया जा रहा है कि इस 2 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा तो पिछले महज 7 सालों में पूरा कर लिया है।

Activa की महीने में सेलिंग रेट

यूं तो Honda Activa हर दूसरे घर में नजर आ जाती है लेकिन इसकी बिक्री का अंदाजा इस तरीके भी लगाया जा सकता है कि साल 2015 के बाद सिर्फ 7सालों में इस स्कूटर को 2 करोड़ से ज्यादा खरीदा गया है। और टोटल सेल की बात की जाए तो 22 सालों में एक्टिवा ने 3 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है । इस माइलस्टोन सक्सेस के बाद होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेजिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुत्सुमु ओतानी-ंउचय ने अपने विचार जताते हुए कहा कि हमें होंडा एक्टिवा की इंपॉसिबल यात्रा पर बेहद गर्व है।

ये भी पढ़े: बिना किसी डर के बारिश में दौड़ा सकते हैं अपनी धाकड़ बाइक, Pulsar N160 और Apache…

सिर्फ और सिर्फ 22 सालों 3 करोड़ कस्टमर्स तक पहुंचना और उनसे मिले इस अपार प्यार से हम पर उनके भरोसे का अंदाजा तो लग ही जाता है। वहीं, HMSI में सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि हम 3 करोड़ भारतीय परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने ब्रैंड HONDA ACTIVA और HMSI पर भरोसा किया और हमे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

कीमत भी है बजट में

100cc इंजन वाले होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये के आसपास है जो टॉप मॉडल में जाने पर 81 हजार रुपये के बजट के आसपास हो जाती है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।