देश अब बहुत तेजी से ग्रीन एनर्जी की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिनमें भारत का स्थान भी बेहतर नजर आ रहा है, ऐसा हम नहीं बल्कि एक रिपोर्ट बात रही है, इस सेवा में वाहन निर्माता कंपनियों की भूमिका बहुत बड़ी होने वाली है जिसके लिए एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च किये जा रहे हैं, हाल ही में Okaya ने भारतीय मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को खास कर डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है। शानदार लुक और धांसू बैटरी पावर के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत 83,999 रुपये तय की गई है।
Okaya का ऑफर
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटर खरदने पर ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 5 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी के साथ 3 रात 4 दिन के लिए थाईलैंड की ट्रिप मिल सकती है। यह ऑफर इलेक्ट्रिक स्कूटरर के अलग-अलग वेरियंट पर अलग-अलग ऑफर 31 मार्च तक है।
ये भी पढ़ें:- फैमली के लिए बेस्ट है ये मारुती की 7 सीटर कार, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज
Okaya Faast F2F में है कुछ खास
Okaya के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के द्वारा 800W-BLDC-हब मोटर लगाई गई है। जिसको 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन – LFP बैटरी से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो इसकी बेटरी हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ बनी है, और इसकी बैटरी पर 2 सालों की वारंटी भी दी जा रही है। ओकाया का Okaya Faast F2F को लॉन्च करने का उद्देश्य कम कीमत में अच्छी रेंज देना है।
कंपनी ने फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया है। इसके साथ ही रिमोट की दी है। इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर, स्टाइलिश डीआरएल हेड-लैंप, एजी टेल-लैंप जैसे फीचर्स से लैस किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर में उपलब्ध किया है। जिसमें मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक व्हाइट, मैटेलिक ग्रे और मैटेलिक सिल्वर आदि शामिल हैं।
Okaya Faast F2F की बैटरी
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी समय तक चलने वाली लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी लंबे समय और ज्यादा गर्मी में भी सही से काम करेगी। इसके अलावा बैटरी में 2 साल की वारंटी भी दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V की पावर की 36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन बैटरी दी है। जिसको 800W की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसकी बैटरी को पूरी चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है। साथ ही तीन ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- फैमली के लिए बेस्ट है ये मारुती की 7 सीटर कार, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज
Okaya Faast F2F में ड्राइविंग
कंपनी की मानें तो नए Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में अधिकतम 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता है। यह स्कूटर डेली यूज और सिटी राइड के लिए काफी सही है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 10 इंच के ट्यूबलेस टायर, स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं जो कि खराब सड़कों पर सफर को आरामदाक बनाते हैं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी