भारत में MG Hector और ZS EV का धमाका, दोनों SUVs ने कंपनी की सेल में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

mg-motors

एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि 2023 के दौरान उन्होंने भारत में पहली बार 29,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल के मुकाबले, कंपनी ने इसी अवधि में केवल 24,000 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी। एमजी मोटर इंडिया ने 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ये खबर जाहिर तौर पर कंपनी के लिए काफी बड़ी है और आने वाले समय में इससे उत्साह भी मिलेगा।

एक साल पहले की समय के दौरान 24 हजार यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल कंपनी ने 29 हजार यूनिट सेल करके 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके पीछे जनवरी में भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी-एमजी हेक्टर के नेक्स्ट-जेन वेरिएंट के लॉन्च और कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट ZS EV की मांग ने इसकी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कंपनी ने मार्च में 6051 यूनिट की रिटेल सेल कर सबसे अधिक बिक्री की है।

एमजी मोटर ने अकेले यूरोपीय बाजार में 1.15 लाख वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल से 143 प्रतिशत तक बढ़ी है। जनवरी से जून तक की अवधि के दौरान एमजी के NEVs की कुल बिक्री में 50 फ़ीसदी से अधिक की हिस्सेदारी थी। एमजी के प्रोडक्ट और फीचर्स 28 यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध हैं। साथ ही पूरे यूरोप में 830 से अधिक आउटलेट हैं। बता दें कि एमजी की मासिक डिलीवरी यूरोप में लगातार 4 महीनों से अधिक समय तक 20,000 यूनिट से अधिक रही है।

ये भी पढ़ें: मात्र 8,855 रुपये में फाइनेंस करवाएं 2021 मॉडल S-Presso, ये रही डिटेल्स

हाल ही में MG Motor India ने ZS EV को अपडेट किया है और इसे एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में अब 17 लेवल-2 ADAS फीचर्स हैं। इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम, और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सुरक्षा जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फीचर्स केवल टॉप-एंड वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरूआती कीमत एक्स शोरूम 27.90 लाख रुपये है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के बेस वेरिएंट को ‘एक्साइट’ नाम से जाना जाता है और इसकी कीमत 23.38 लाख रुपये है। वहीं दूसरी ओर इसके मिड स्पेक वेरिएंट को ‘एक्सक्लूसिव’ नाम से जाना जाता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.30 लाख रुपये है। एडास के साथ लॉन्च होने वाले टॉप-एंड वेरिएंट को ‘एक्सक्लूसिव प्रो’ कहा जाता है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।