एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि 2023 के दौरान उन्होंने भारत में पहली बार 29,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल के मुकाबले, कंपनी ने इसी अवधि में केवल 24,000 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी। एमजी मोटर इंडिया ने 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ये खबर जाहिर तौर पर कंपनी के लिए काफी बड़ी है और आने वाले समय में इससे उत्साह भी मिलेगा।
एक साल पहले की समय के दौरान 24 हजार यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल कंपनी ने 29 हजार यूनिट सेल करके 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके पीछे जनवरी में भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी-एमजी हेक्टर के नेक्स्ट-जेन वेरिएंट के लॉन्च और कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट ZS EV की मांग ने इसकी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कंपनी ने मार्च में 6051 यूनिट की रिटेल सेल कर सबसे अधिक बिक्री की है।
एमजी मोटर ने अकेले यूरोपीय बाजार में 1.15 लाख वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल से 143 प्रतिशत तक बढ़ी है। जनवरी से जून तक की अवधि के दौरान एमजी के NEVs की कुल बिक्री में 50 फ़ीसदी से अधिक की हिस्सेदारी थी। एमजी के प्रोडक्ट और फीचर्स 28 यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध हैं। साथ ही पूरे यूरोप में 830 से अधिक आउटलेट हैं। बता दें कि एमजी की मासिक डिलीवरी यूरोप में लगातार 4 महीनों से अधिक समय तक 20,000 यूनिट से अधिक रही है।
ये भी पढ़ें: मात्र 8,855 रुपये में फाइनेंस करवाएं 2021 मॉडल S-Presso, ये रही डिटेल्स
हाल ही में MG Motor India ने ZS EV को अपडेट किया है और इसे एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में अब 17 लेवल-2 ADAS फीचर्स हैं। इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम, और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सुरक्षा जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फीचर्स केवल टॉप-एंड वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरूआती कीमत एक्स शोरूम 27.90 लाख रुपये है।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के बेस वेरिएंट को ‘एक्साइट’ नाम से जाना जाता है और इसकी कीमत 23.38 लाख रुपये है। वहीं दूसरी ओर इसके मिड स्पेक वेरिएंट को ‘एक्सक्लूसिव’ नाम से जाना जाता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.30 लाख रुपये है। एडास के साथ लॉन्च होने वाले टॉप-एंड वेरिएंट को ‘एक्सक्लूसिव प्रो’ कहा जाता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी