Maruti Suzuki NEXA ने पूरे किए अपने 8 साल, जानें इन फेमस कारों को बेचती है कंपनी

maruti-suzuki-nexa

Maruti Suzuki NEXA: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम रिटेल नेटवर्क “नेक्सा” (NEXA) ने अपने 8 साल पूरे कर लिए है। इस नेटवर्क की स्थापना 2015 में किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य इनोवेटिव और इंटिलीजेंट तकनीक पर आधारित प्रॉडक्ट की पेशकश करना था। आठ साल के इस समय अंतर्गत नेक्सा ने दो मिलियन से भी अधिक ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने का काम किया है। इसके OEM के पास देश भर में 280 से अधिक शहरों में 460 से अधिक आधुनिक नेक्सा शोरूम हैं।

बात दें कि NEXA के पोर्टफोलियो में अब आठ प्रोडक्ट हैं, जिसमें Invicto MPV का लॉन्च भी शामिल है। यह प्रीमियम सीरीज के तहत बेचे जाने वाले अन्य मॉडलों में बलेनो प्रीमियम हैचबैक, सियाज मिड-साइज सेडान और चार एसयूवी – ग्रैंड विटारा, जिम्नी, फ्रोंक्स और इग्निस आदि जैसे वाहन शामिल हैं। इसके अलावा लाइनअप में एक अन्य एमपीवी में एक्सएल 6 भी मौजूद है।

फेमस कंपनी मारुति का कहना है कि NEXA हाइब्रिड तकनीक और ऑलग्रिप ऑफ-रोड एसयूवी के साथ एसयूवी क्षेत्र में अग्रणी है। NEXA मॉडलों की मदद से ब्रांड की कुल बिक्री में बहुत बढ़ोतरी हुई है। 2015 में परिचालन के पहले साल में 5 प्रतिशत योगदान देने से वित्त वर्ष 23-24 की पहली तिमाही में इसने 31 प्रतिशत से भी कहीं अधिक का योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: Range Rover Velar facelift देगी 217 Kmph की टॉप स्पीड, क़ीमत है 93 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक़ 2015 में Nexa Showroom की शुरुआत से पहले प्रीमियम रिटेल चैन की शुरुआत “एस-क्रॉस” और “बलेनो” की बिक्री से हुई थी। वर्तमान में ये मॉडल बंद कर दिए गए हैं और “बलेनो” का फेसलिफ्ट मॉडल अब ग्राहकों के लिए कंपनी ने उपलब्ध कराए है। साल 2017 में Maruti Nexa ने “इग्निस” और “सियाज” को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया। जबकि “एक्सएल 6” को 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद साल 2023 में कंपनी ने तीन मॉडल जिनमें – “फ्रोंक्स”, “जिम्नी” और “इनविक्टो” को भी जोड़ दिया है।

बताते चलें कि ब्रांड अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई अलग अलग डिजिटल सेवाएं भी प्रदान करता है। इसमें डिजिटल कार खरीदने का अनुभव, एंड-टू-एंड कार फाइनेंसिंग समाधान, उद्योग की पहली संवर्धित वास्तविकता (एआर) कार शोकेस तकनीक और नेक्सावर्स में मेटावर्स एक्सपीरियंस शामिल है। इसके अलावा अपने ग्राहकों को यूनिक एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए, ब्रांड ने लैक्मे फैशन वीक जैसे विभिन्न बड़े फैशन प्रोग्राम और आईफा अवार्ड्स, सनबर्न, सुपरसोनिक और लोलापालूजा जैसी प्रीमियम संपत्तियों के साथ भी साझेदारी की है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।