जापान से भागने की तैयारी में Maruti Eeco, भारत में पहले ही नए लुक के साथ तबाही…!

Maruti EECO

Maruti Eeco: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti के पास भारत में भी एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं, और समय के साथ एक के बाद एक नयी गाड़ियों को लॉन्च भी किया जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपसे ताल्लुक रखने वाली है, अभी जो कार आप अपने स्क्र्रीन पर देख रहे हैं ये हाल ही में जापान की सड़कों पर देखी गयी Maruti Eeco है, लुक के मामले में काफी हदतक Ertiga से मेल खाने वाली इस गाड़ी में कौन-कौन से फीचर्स दिए हुए हैं,

इसे लेकर अभी तक कोई भी बात सामने नहीं आयी है, लेकिन ये बताया जा रहा है की नए लुक वाली Maruti Eeco को अगले साल के मध्य तक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। और उसी समय इसके फीचर्स भी सामने आएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जानते हैं इस साल भारत में लॉन्च हुई Maruti Eeco के बारे में, आपको बता दें की काफी लंबे समय बाद कंपनी ने इसके फीचर्स में बदलाव किया है और ये कस्टमर्स को पसंद भी आ रहा है।

इंजन

1197 सीसी K12N इंजन के साथ आने वाली इस गाड़ी में 6000 आरपीएम पर 70.67bhp की पावर और 3000 आरपीएम पर 95Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है,

फीचर्स

मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आने वाली इस मिनी वैन में cng के साथ-साथ पेट्रोल फ्यूल का भी विकल्प मिलता है, ये आपके लिए इसमें सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उपलब्ध हो सकता है। पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां Maruti Eeco को और भी दमदार बनाती हैं, दावे के मुताबिक एक किलो cng में ये वैन 26 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, जानकारी के अनुसार पेट्रोल फ्यूल पर ये माइलेज थोड़ा कम है

ये भी पढ़ें:Yamaha RX100 के आते ही ऑस्ट्रिया भागने की तैयारी में KTM! अब बचने के लिए बस…

कीमत

7 सीटर Maruti Eeco के नए वेरिएंट को 5.25 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल के साथ ये कीमत 6.51 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ आपको कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिलने वाले हैं, ये जाहिर तौर पर आपको राहत देंगे। बाकी की जानकारियों के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।