वैगनआर, ऑल्टो, स्विफ्ट, टियागो, i10, i20 के आगे इस कार में दिखा दम, बनी सबकी पसंदीदा गाड़ी

Maruti Baleno Car

Maruti Baleno Car: इस साल की फरवरी में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदवा काफी देखने को मिल रहा है टॉप 10 मॉडल में मारुति के 6 मॉडल शामिल हैं वहीं हुंडई के 2 और टाटा, ट्योटा का 1-1 मॉडल शामिल है। इसकी खास बात यह है कि एक बार फिर से इस लिस्ट को मारुति बलेनों ने टॉप किया है। बलेनों की बीते महीने 18,592 ईकाई बिकी हैं। वहीं 2022 फरवरी में ये आंकड़ा 12,570 का था। यानि कि इसे 48 फीसदी की सालाना ग्रोथ मिली है। इस जनवरी में बलेनों चौथी पोजीशन पर पहुंच गई थी। तब ऑल्टो नंबर 1 बनी थी। वहीं वैगनआर दूसरे और स्विप्ट तीसरे नंबर पर रही थी।

बता दें कि फरवरी की टॉप 10 हैचबैक की बात करें तो मारुति बलेनों की करीब 18,592 यूनिट, मारुति स्विप्ट की 18,412 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,889 यूनिट, मारुति ऑल्टो की 18,114 यूनिट, डई i20 की 9,287 यूनिट, टाटा टियागो की 7,457 यूनिट, हुंडई ग्रैंड i10 की 9,635 यूनिट, मारुति सेलेरियो की 4,458 यूनिट, टोयोटा ग्लैंजा की 4,223 यूनिट और मारुति इग्निस की 4,749 यूनिट बिकी हैं। वहीं टाटा टियागो को सबसे अधिक 66 फीसदी की ईयरली ग्रोथ मिली थी।

ये भी पढ़ें:- कंपनी की गारंटी! 59,000 रुपये की छूट के साथ मिल रही ये धांसू कार

Maruti Baleno में फीचर्स

वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इस बलेनों में नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके साथ ही मारुति सुजुकी बलेनों में सेफ्टी के तौर पर 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, मारुति की स्मार्ट प्रो प्लस कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और बड़े अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Baleno का इजंन

वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है इस नई मारुति सुजुकी बलेनों कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जिसमें आइडल स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है। इसका इंजन 88बीएचपी की पावर और 113एनएन का पीक टार्क पैदा करता है। नई मारुति सुजुकी बलेनों कार में 5 स्पीड के गियर बॉक्स औऱ एएमटी यूनिट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। मारुति सुजुकी बलेनों में 22.94 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

ये भी पढ़ें:- इस Electric Car को खरीदने के लिए लोगों की लगी लाइन, कंपनी ने बेची अब तक सबसे ज्यादा गाड़ी

Maruti Baleno की कीमत

वहीं मारुति की बलेनों देश में लाखो लोगों की पसंदीदा कार में से एक है। मारुति बलेनों का सिग्मा मेन्युएल पेट्रोल इस कार का बेस वेरिएंट है, जिसकी ऑन रोड कीमत 7.42 लाख रुपये तय की गई है। मारुति सुजुकी का डेल्टा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है। वहीं बलेनों के डेल्टा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.90 लाख रुपये की मिलती है।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।