लो भाई! अब आया Mahindra Scorpio N खरीदने का सही समय, इतना कम हुआ वेटिंग पीरियड

mahindra-scorpio-n

भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसके साथ ही इसकी कुछ गाड़ियां तो गांव से लेकर शहर तक राज करते आ रही हैं। महिंद्रा ने बीते कुछ वक्त में एक कार ब्रांड के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है । हाल के दिनों में वाहन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लॉन्च की थी। जो बहुत ही कम समय में लोगों की सबसे लोकप्रिय कार में से एक हो गई। इसके लोकप्रियता के चलते ही इसका वेटिंग पीरियड भी काफी हाई होने लगा।

अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब बिल्कुल सही समय आ गया है। पहले जब यह कार नई नई लॉन्च हुई थी तो कंपनी ने इस कार की बुकिंग तुरंत ही ओपन कर दी थी। लोगों ने इस कार को बुक कर लिया वहीं बढ़ते डिमांड की वजह से कंपनी ने इसके वेटिंग पीरियड को बढ़ा दिया था। लेकिन अब आपके कार लेने का सही समय आ गया है, अब आप इसे लेना चाहते हैं तो अब ले सकते हैं क्योंकि अब इस कार का वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है। स्कॉर्पियो एन में 5 ट्रिम ऑप्शन है, भारतीय बाजार में कार 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ आती है। ये Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में उपलब्ध है। वाहन निर्माता कंपनी के मुताबिक Z8 ट्रिम में वर्तमान में सबसे लंबा वेटिंग पारियड है – जो कुल 13 महीने का है। वहीं, बेस Z2 मॉडल का वेटिंग पीरियड पेट्रोल वर्जन में लगभग 6-7 महीने और डीजल वर्जन में 7-8 महीने का है।

ये भी पढ़े: मात्र 25 हजार रुपये में शुरू हुई Maruti Invicto की बुकिंग, Mahindra XUV700 का खेल…!

इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में वायरलेस चार्जिंग, एमआईडी यूनिट के साथ एक डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रूफ पर लगे स्पीकर के साथ सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड और 6 एयरबैग मिलता है। कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 13.06 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक है। इस कार की टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus, Mahindra XUV700, और Hyundai Alcazar जैसे पॉपुलर मॉडल्स से है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।