Mahindra Marazzo: भारत में बिकने वाली कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिनको उतनी अच्छी पहचान नहीं मिली जीतना की मिलना चाहिए था। लेकिन फीचर्स के मामले में ये बड़े-बड़े खिलाडियों को पछाड़ देती हैं, ऐसी ही एक कार की सभी बेसिक जानकारियां लेकर आ चुके हैं हम। इसका नाम है Mahindra Marazzo, Ertiga और Innova के लिए चुनौती बनकर लॉन्च हुई इस कार ने मन मुताबिक परफॉर्म नहीं किया या फिर कहें की भारतीय कस्टमर्स को ये पसंद नहीं आई। लुक के हिसाब से इस गाड़ी ने कई सूरमाओं को पछाड़ा है, आइए जानते हैं की किन खूबियों के साथ लॉन्च हुई है ये कार और क्या है इसकी शुरुआती कीमत
इंजन
अपनी कारों में दमदार इंजन के लिए लेकर वाली Mahindra ने Marazzo में भी कुछ करने का प्लान तैयार किया था, इसमें D15 1.5 Litre Diesel Engine पर बना 1497 सीसी इंजन दिया गया है। 3500 आरपीएम पर 120.96bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 300Nm का टॉर्क देने की ताकत लेकर आने वाली इस कार की परफॉरमेंस काफी सही रही है
कीमत
Mahindra Marazzo की शुरुआती कीमत 13.71 लाख रुपये तय की गई है, इसके टॉप मॉडल के लिए 16.03 लाख रुपये लगेंगे। 1,78,201 रुपये RTO, 63,203 रुपये Insurance चार्ज के साथ 13,708 रुपये अन्य चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 16,25,915 रुपये हो जाती है। ये कीमत इसके बेस वेरिएंट की है
ये भी पढ़ें:Isuzu MU-X को देखते ही Toyota Fortuner ने पैक किया अपना बिस्तरा! 1898 सीसी…
फीचर्स
Mahindra Marazzo में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है, कार में एक छोटा परिवार सफर कर सकता है। MUV बॉडी पर आने वाली इस कार में 7 से 8 लोग बैठ सकते हैं, दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में 17 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। 45 लीटर का फ्यूल टैंक, आपके लंबे सफर में हमसफ़र बनकर चलने वाला है। एयर कंडीशनर, पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग की सुविधा भी मिल रही है। कार में मिलने वाली बाकी की खूबियां भी अपने आप में बेहद ही दमदार हैं, हालाँकि कुछ बेसिस पर कार थोड़ी कमजोर हो जाती है। बाकी की सुचना कंपनी के शोरूम से मिल सकती है, साथ में ऑफर्स भी मिल सकते हैं
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी