KTM की सेल्स ने मचाया हाहाकार, 7200% की बढ़त देखने के बाद आप भी शोरूम…

ktm

ऑस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी KTM भारत में एक के बाद एक नए मॉडल पेश कर रही है, लेकिन इसमें भी सबसे प्रमुख ये है की इनकी सेल्स क्या रही है और लोग कितना पसंद कर रहे हैं। KTM कंपनी भारत में Duke 125, RC 125, Duke 200, RC 200, Duke 250, Adventure 250, Duke 390, RC 390 और Adventure 390 की बिक्री करती है। इन गाड़ियों को लेकर घरेलू मार्केट में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन एक्सपोर्ट के मामले में इन्हें झटका लगा है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। इसी महीने कंपनी ने Duke 200 के नए मॉडल को लॉन्च किया है, जबकि साल के अंत तक एक और धाकड़ बाइक लॉन्च की जा सकती है। चलिए सेल्स के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

घरेलू मार्केट

मई 2022 के मुकाबले मई 2023 में ktm की सेल्स 68.99 फीसदी बढ़ी है, पिछले साल इस समय के दौरान कंपनी ने 3,028 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस बार 5,117 यूनिट्स के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसमें 2,089 यूनिट्स का अंतर है। अगर वैरिएंट के हिसाब से आंकडो को समझें तो 125cc Duke की डिमांड सबसे अधिक रही है। इस सेगमेंट में ktm को 7200% की बढ़त देखने को मिली है, पिछले साल इस अंतराल के दौरान Duke 125 के केवल 4 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल ये बढ़कर 292 यूनिट्स हो चुकी है।

एक्सपोर्ट

ktm की बाइक्स को लेकर निर्यात के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो थोड़ा निराश करने वाले हैं। Duke 200 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिल रही है। Duke 200 के एक्सपोर्ट आंकडो के मुताबिक पिछले साल मई में इस बाइक के 1,939 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था, जो इस बार 251 यूनिट्स की बढ़त के साथ 2190 यूनिट्स को पार कर गया है।

ये भी पढ़ें: यूरोप में लॉन्च हुई Toyota C-HR का Hyundai Creta कनेक्शन सामने आया, सही में…

अप्रैल महीने के आंकड़े

अगर अप्रैल और मई महीने के आंकड़ों का मूल्यांकन करें तो पता लगता है की, इसमें ktm को 0.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। अप्रैल 2023 में ktm ने कुल 5,078 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो मई 2023 में 5,117 यूनिट्स रही है। Duke 200 और 250 की सेल्स में गिरावट हुई है, जबकि Duke 390 और 125 की बिक्री में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।