Kawasaki W175: कावासाकी देश की जानी मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। ये ग्राहकों को रिझाने के लिए देश के मार्केट में काफी कम कीमत की रेट्रो बाइक ला रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ये नई बाइक Kawasaki W175 होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक को पूरी तरह से देश में तैयार करेगी। इसका मतलब यह बाइक पूरी तरह से मेड इन-इंडिया होगी। वहीं इस बाइक के लुक में किसी भी तरह का खास बदलाव नही किया जाएगा। क्यों कि कंपनी इसे पूरी तरह से रेट्रो लुक में पेश करेगी।
आपको बता दें कि कवासाकी ने हाल में अपनी इस बाइक को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर के रूप में जारी किया था। जबकि टीजर में कंपनी ने केवल डब्ल्यू लिखा है। जिससे येह जानकारी मिलती है कि ये Kawasaki W175 बाइक होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये बाइक 2025 तक देश के सड़कों पर चलती हुई दिख सकती है।
ये भी पढ़ें:- महज 21,000 रुपये में घर लाएं Royal Enfield Classic 350, जानिएं EMI डीटेल
आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद ये कंपनी की W लाइनअप में दूसरी बाइक होगी, इससे पहले कंपनी ने W800 को पेश कर चुकी है। नई W175 का स्टाइल, लुक और डिजाइन काफी हद तक W800 से मिलता होगा। वहीं इस बाइक को रेट्रो लुक के साथ इंस्टूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर्स को भी सर्कुलर थीम में लॉन्च किया है। इसके अलावा इस बाइक में फ्यूल टैंक और साइड पैनल भी गोल दिए जाएंगे।
Kawasaki W175 के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसको लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि रेट्रो डिजाइन के कारण इसमें कोई एडवांस फीचर्स नहीं दिए जाएंगे। इसमें LED हेडलाइट्स दी जा सकती है और नहीं भी और बाइक में रेट्रो फील देने के लिए इंस्टूमेंशन पूरी तरह से एनालॉग हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- महज 21,000 रुपये में घर लाएं Royal Enfield Classic 350, जानिएं EMI डीटेल
Kawasaki W175 का इंजन
बता दें कि Kawasaki W175 में कंपनी 177सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है जो कि 13एचपी की अधिकतम पावर और 13.2 एनएम का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है।
Kawasaki W175 की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश करेगी। जिसमें एबोनी ब्लैक औऱ स्पेशल एडीशन रेड कलर होेंगे। वहीं बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है जबकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये तय की जा सकती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी