भारत में JLR का बढ़ रहा कारोबार, सबसे बड़े सेल्स आंकड़े को पार कर बनाई बढ़त

jlr

जेएलआर इंडिया (JLR India) ने आज घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उनकी बिक्री में साल-दर-साल (वर्ष-ओ-वर्ष) 102 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में FY24 के पहले तिमाही (Q1) में 1,048 यूनिट्स बेच दिए हैं। जगुआर लैंड रोवर ने बताया कि Range Rover, Range Rover Sport और Defender की बिक्री में 209 फ़ीसदी तक की वृद्धि हुई। वहीं कंपनी ने जानकारी दी कि सभी मॉडलों ने मौजूदा ऑर्डर बुक में 78 प्रतिशत का योगदान दिया है।

Jaguar Land Rover (JLR) India का कारोबार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में JLR ने नई Range Rover और Range Rover Sport को शुरुआती कीमतों पर लॉन्च किया है। जिनकी क़ीमतें 2.38 करोड़ रुपये और 1.64 करोड़ रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। वहीं रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में बीते वर्ष की इस अवधि के मुकाबले Q1 FY24 में 88 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

कंपनी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डिफेंडर के ऑर्डर बुक छह महीने से अधिक की बिक्री को कवर कर रहा है और इसमें महीने-दर-महीने (MoM) लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इसके अलावा देश भर में JLR प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व वाले करीबार में Q1 FY24 में 137 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें: FAME-2 स्कीम में गड़बड़ी को लेकर 7 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को सरकार को देने होंगे 469 करोड़ रुपये

रेंज रोवर स्पोर्ट में कई खासियत देखने को मिलती हैं। इसके इंजन स्पेक्स पर बात करें तो यह अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ आती है। 3.0-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स- यह P400 पेट्रोल वेरिएंट है, जो 400 hp की अधिकतम पॉवर और 550 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही 3.0-लीटर डीजल माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स: यह D350 डीजल वेरिएंट है, जो 350 hp की अधिकतम पॉवर और 700 Nm टॉर्क पैदा करता है।

बता दें कि दोनों ऑप्शन एयर सस्पेंशन और 4WD के साथ आते हैं और इनके पास आठ-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी होता है। इसके अलावा यह ऑटोमोबाइल एक लग्ज़री स्पोर्ट SUV है जो कार में शानदार प्रदर्शन, बेहतर राइड कंफ़ोर्ट की क्षमता प्रदान करता है। इसके डिज़ाइन और इंटीरियर भी काफी गज़ब हैं जो इसे आकर्षक और ख़ास बनाते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।