Hyundai Ai3 SUV: देश में SUV की मांग काफी अधिक बढ़ गई है, इसीलिए सभी कंपनियां अब अपनी एक से बढ़कर एक SUV को लॉन्च करने जा रही हैं। इसी को देखते हुए Hyundai भी अपनी SUV Ai3 को भारतीय मार्केट में पेश करेगी। इस SUV का सीधा मुकाबला टाटा की पंच के साथ होगा। यह माइक्रो SUV जल्द ही देश में लॉन्च हो सकती है। यह हुंडई की पहली माइक्रो SUV होगी, जिसका इंतजार सभी को काफी दिनों से था। अभी इस सेगमेंट में केवल Tata Punch और Citreon C3 आती है, लेकिन हुंडई Ai3 के लॉन्च होने के बाद लोगों के विकल्प बढ़ने वाले हैं।
इसका लुक काफी हद तक साउथ कोरिया में सेल हो रहे कैस्पर SUV जैसा होगा, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि देश में आने के बाद इसकी लंबाई थोड़ी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल इस SUV को Ai3 नाम दिया गया है और इसकी कीमत Hyundai Venue से कम होने वाली है। यह एक छोटी कार होगी जिसे K1 प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- नए अवतार में एंट्री लेगी Bajaj Pulsar NS200, और भी ज्यादा दमदार इंजन और फीचर्स के साथ करेगी धमाल
आपको बता दें कि इस साल के लॉन्च करने की बात कही जा रही है इस माइक्रो SUV की कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच में होगी और यह पंच के अलावा रेनों काइगर और निशान मैग्राइट से भी टक्कर लेगी। आपको यह जानकार बहुत खुशी होगी कि ये हाल ही में टेस्टिंग के समय देखा गया था। इसका डिजाइन काफी एग्रेसिव है, स्पाइ शॉट से मालूम होता है कि इस SUV में एच शेप लाइट एलिमेंट्स के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप और एच डिजाइन वाले टेललैंप दिए जाएंगे। इस SUV में एलइडी डीआरएल, एलॉय व्हील्स और सर्कुलर फॉग लैंप मिलेंगे।
हुंडई बहुत पहले से ही SUV सेगमेंट पर अपनी क्रेटा और वेन्यू के बदौलत राज कर रही है। अब इस नई SUV को लॉन्च कर वह पूरे बाजार को अपनी तरफ लाना चाहती है। इस नई SUV में फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी यूनिट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सिंगल सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी