36kmpl माइलेज वाली Hunter 350 के लिए 14,990 रूपये RTO में आपको…!

royal-enfield-hunter-350

Tata कंपनी के स्वामित्व वाली Royal Enfield, आज भी सबसे अधिक गाड़ियां क्रूजर बॉडी पर तैयार करती है। साल 2022 में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 भी इन्हीं में से एक है, इस बाइक को “Bike Of The Year” का अवार्ड भी मिल चूका है। कम वजनी इस गाड़ी के फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं, इनके बारे में विस्तृत जानकारी आपको आगे मिलने वाली है, लेकिन उससे पहले ये जान लेना चाहिए की कंपनी ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक्स को एक साथ लॉन्च किया है। इसमें एक है Royal Enfield continental gt 650 और दूसरी है Royal Enfield interceptor 650, इन दोनों गाड़ियों ने बड़े स्तर पर भारतीय कस्टमर्स को आकर्षित किया है। आइए बात मुद्दे पर करते हैं,

फीचर्स

Hunter 350 के फीचर्स पर नजर डालने पर पता लगता है की 349.34 सीसी इंजन के साथ आने वाली हंटर में Single cylinder, 4 stroke, SOHC इंजन दिया गया है। इस इंजन में दमदार पावर और शानदार पीक टॉर्क मिल रहा है, ये बाइक 6100 आरपीएम पर 20.4 PS की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। Royal Enfield Hunter 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, कंपनी के दावे के अनुसार Hunter 350, 36kmpl का माइलेज देती है। इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है, इससे आपकी सुरक्षा में इजाफा होने वाला है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल से मिलेगा राहत आ गई Royal Enfield की Electric Bullet 2024, एक चार्ज में 700..

इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस का सपोर्ट आपको भी आकर्षित कर सकता है, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज की सुविधा भी मिल रही है। ऐसे एडवांस फीचर्स के साथ आपकी बाइक और भी मॉडर्न हो जाती है। Hunter 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है, ये टॉप वेरिएंट के साथ 1.72 लाख रुपये तक जाती है, अगर लोन पर इसे खरीदते हैं फिर इसके लिए 4,888 रुपये की मासिक emi के विकल्प का चयन कर सकते हैं। 14,990 रुपये RTO चार्ज और 4,272 रुपये इंस्युरेन्स चार्ज के साथ इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 1,69,162 रुपये हो जाती है। अन्य ऑफर्स भी काफी सही लग रहे हैं, जल्द ही इसकी जानकारी आप तक हम लेकर आएंगे।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।