Honda launch 100CC bike: काफी समय से जोरो से चर्चा हो रही है कि होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) एक सस्ती बाइक लॉन्च करने की फिराक में है। हाल फिलहाल कंपनी ने अपनी किफायती बाइक का ऑफिशियल टीजर को लॉन्च कर दिया है। वहीं टीजर में साफ तौर पर संकेत दिया जा रहा है। कि आने वाली बाइक में 100CC सेगमेंट में ही होगी, जैसा कि इससे पहले कंपनी ने भी बताया था कि वो इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक को पेश करेगी।
बता दें कि 30 सेकेंड के इस टीजर में बॉलिवुड अभिनेता जिमि शेरगिल को साफ तौर पर देखा जा सकता है। और इसमें जिमी बड़े ही शानदार अंदाज में होंडा की आने वाली बाइक की एक खूबी के बारे में बता रहे हैं जिमी कहते हैं कि आ रही हैं होड़ा की सौ, होंडा के भरोसे के साथ, जो कि ज्यादा चले और ज्यादा टिके, ऐसा माना जा रहा है कि होंडा की ये आने वाली बाइक कम कीमत में काफी बेहतरीन माइलेज देगी।
Hero की इस बाइक से होगा मुकाबला
बता दें कि देश में 100CC सेगमेंट काफी मशहूर है और इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि होंडा की ये आने वाली बाइक मुख्य रूप से Splendor Plus को टक्कर देगी। होंडा के पोर्टफोलियों पर गौर करें तो कम्यूटर सेगमेंट में SP 125, Shine और CD 110 Deluxe आदि मॉडल उपलब्ध हैं। ये एक ऐसा सेगमेंट हैं जिसके ग्राहक देश में सबसे अधिक हैं।
इस समय Honda CD110 Dream Deluxe ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर मौजूद है, जिसकी कीमत 71,133 रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में 109.51 cc की पावर वाला इंजन दिया है, जो कि 8.7बीएचपी की पावर और 9.3 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। ऐसा संभव है कि कंपनी ने इसी इंजन का उपयोग अपनी नई बाइक में भी कर सकती है। खासतौर पर यह बाइक 60 से 65 किमी तक का माइलेज दे सकती है। जबकि बाइक का माइलेज रोड की कंडीशन और ड्राइविंग पर डिपेंड करता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी