चाबी से बटन दबाते ही स्टार्ट होगा ये Activa 125 H-Smart, फीचर्स में भी कमाल

Activa 125 H-Smart

Honda Activa 125: होंडा मोटोकॉर्प जल्द ही घरेलू मार्केट में अपनी फेमस स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) के नए स्मार्ट वेरियंट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी डिटेल्स लीक हो गई हैं जैसा कि कंपनी ने बीते कुछ दिनों पहले एक्टिवा 6जी को नए स्मार्ट की के साथ में मार्केट में पेश किया था। बहराल एक्टिवा 125 को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद की गई है।

Activa 125 H-Smart की खासियत

लीक डिटेल्स से पता चलता है कि कंपनी इस स्कूटर को भी स्मार्ट चाबी (Smart-Key) से लैस करेगी। ये स्मार्ट की स्कूटर के ऑपरेशन को काफी आसान बनाएगा जैसे कि चालक एक बटन से ही स्कूटर को लॉक अनलॉक कर सकेगा। इसके अलावा फ्यूल लिड को भी 2 मीटर की दूरी से ही ऑपरेट किया जा सकेगा। अगर स्कूटर को आप कहीं पार्किंग में पार्क कर देते हैं और उसको ढ़ूढने में परेशानी हो रही है, तो स्मार्ट चाबी से बटन दबाते ही स्कूटर के इंडिकेटर्स ब्लिंक करने लगेंगे, जैसा कि आपको कारों में देखने को मिलता है।

इस स्कूटर में स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम मिलता है जिससे कि आपका स्कूटर सिर्फ एक पुश करने में स्टार्ट हो जाता है, और स्मार्ट सेफ टेक्नोलॉजी को और भी सेफ करेगा। जैसे कि ये स्मार्ट स्कूटर करीब 2 मीटर दूर होगा तो इस स्थिति में स्कूटर ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा। इसके अलावा कंसोल में डिजिटल इनसेट, साइड स्टैंड कट-ऑफ और एलईडी हेडलाइट को भी दिया जा सकता है।

जैसा की मीडिया रिपोर्ट में दिया गया है कि कंपनी Activa 125 H-Smart के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं मिलेगा, यह पहले जैसे मॉडल के जैसा हो सकता है। इसमें फ्रंट एप्रॅन पर टर्न इंडिकेटर्स, चंकी साइड पैनल्स, हेडलाइट और ग्रैब रेल के साथ सिंगल पीस सीट देखने को मिलेंगे। इसलिए इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने नही मिलेगा।

इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर में मौजूदा 124सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन देगी, जो कि स्टैंडर्ड में भी दिया गया है। ये इंजन 8.18बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.3एनएम पीक टार्क पैदा करता है। इसमें साइलेंट स्टार्ट और आइडियल स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी लाभ मिलेगा। ये स्कूटर 125 सेगमेंट में काफी पॉपुलर है।

जानिए इसकी कीमत

जबकि लॉन्चिंग से पहले इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ कहना कठिन है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। इस Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 77,743 रुपये है, टॉप मॉडल पर ये कीमत 84,916 रुपये तक हो जाती है। फिलहाल के लिए इस स्कूटर की लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी नहीं बताया गया है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।